Train Accident in Pakistan: पाकिस्तान में ट्रेन हादसा हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं और मौत होने की भी आशंका है. बताया जा रहा है कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में जोरदार बम धमाका हुआ, जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतरकर पलट गई. हादसा सिंध-बलूचिस्तान बॉर्डर पर सुल्तानकोट क्षेत्र में हुआ. जाफर एक्सप्रेस क्वेटा जाने के लिए निकली थी कि पटरी पर लगे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) में धमाका होने के बाद ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
‘PoK में जुल्मों की इंतहा हो गई’, भारत ने असीम मुनीर और पाकिस्तान PM शहबाज शरीफ को सुनाई खरी-खरी
हमलावर की तलाश में जुटी है पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि अभी मृतकों और घायलों की संख्या पता नहीं चली है, लेकिन रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वहीं हमला किसने कराया? पटरी पर विस्फोटक किसने लगाया? इसकी जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में हमले का शक बलूच लिबरेशन आर्मी पर जताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है और न ही अभी तक किसी ने ट्रेन पर इस तरह हमला करने की जिम्मेदारी ली है.
फिर उमड़ा ट्रंप का पाकिस्तान प्रेम, शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की तारीफ में क्या बोले US प्रेसिडेंट?
ट्रेनों और वाहनों की आवाजाही रुकी
मिली जानकारी के अनुसार, रूट पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. वहीं सड़क रास्ते से आने-जाने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. पटरी पर बिखरा मलबा हटा दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को लगतार निशाना बनाया जा रहा है. अगस्त 2025 में भी बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में ऐसे ही एक IED ब्लास्ट हुआ और ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
DU की स्टूडेंट, गिटार बजाने में माहिर… कौन हैं UN में पाकिस्तान की बैंड बजाने वाली पेटल गहलोत?
मार्च 2025 में हाईजैक हुई थी ये ट्रेन
मार्च 2025 में, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आतंकवादियों ने बोलन दर्रे में इसी ट्रेन को हाईजैक करके 400 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाया था. बता दें कि जाफर एक्सप्रेस ट्रेन डेली दौड़ने वाली पैसेंजर ट्रेन है, जो बलूचिस्तान के क्वेटा शहर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर शहर से जोड़ती है. इस ट्रेन की शुरुआत 16 अप्रैल 2003 को शुरू हुई थी. शुरुआत में यह ट्रेन क्वेटा और रावलपिंडी के बीच दौड़ती थी और साल 2017 में इसे पेशावर तक बढ़ा दिया गया.