चीन में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। ट्रायल के लिए ट्रैक पर उतरी एक ट्रेन ने कर्मचारियों के एक ग्रुप को चपेट में ले लिया। हादसे में अभी तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। कई लोग घायल भी हुए हैं।
दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी कुनमिंग के लुओयांगझेन स्टेशन पर गुरुवार तड़के एक परीक्षण ट्रेन ट्रैक पर मौजूद रखरखाव कर्मचारियों से टकरा गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक ट्रेन संख्या 55537 भूकंपीय उपकरणों का परीक्षण कर रही थी। ट्रेन ने कुनमिंग शहर के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन के अंदर एक घुमावदार पर पहुंची। इसी दौरान ट्रेन ने ट्रैक पर चढ़े श्रमिकों को टक्कर मार दी।
खबर अपडेट की जा रही है…










