---विज्ञापन---

दुनिया

NATO के हवाई क्षेत्र में घुसे रूसी लड़ाकू विमान, अब बस ट्रंप के इशारे का इंतजार!

NATO के हवाई क्षेत्र में घुसे रूस लड़ाकू विमान, अब बस ट्रंप के इशारे का इंतजार!

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 20, 2025 00:33
Russia
नाटो सदस्य देश के एयरस्पेस में घुसे रूस के लड़ाकू विमान

रूस के कई लड़ाकू विमान नाटो के हवाई क्षेत्र में घुसे और काफी देर तक मौजूद रहे. रूस की सेना द्वारा उठाए गए इस कदम से नाटो सदस्य देश कार्रवाई की योजना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रंप के इशारे का इंतजार है, उनकी सहमति के बाद एक्शन लिया जा सकता है.

एस्टोनिया के एक अधिकारियों के अनुसार, तीन रूसी मिग-31 लड़ाकू विमान शुक्रवार को कई मिनट तक नाटो सदस्य एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में घूमते रहे. घटना शुक्रवार की है, जब तीन रूसी लड़ाकू विमानों ने नाटो सदस्य एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र में 12 मिनट तक प्रवेश किया था.

---विज्ञापन---

एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्सखना ने इसको लेकर लिखा कि जेट विमान एस्टोनियाई हवाई क्षेत्र में घुस गए और बारह मिनट तक फिनलैंड की खाड़ी के ऊपर रहे. इसके बाद रूसी प्रभारी को तलब किया गया और उनसे जवाब मांगा गया है. वहीं स्थानीय मीडिया के अनुसार, इन विमानों का एस्टोनियाई हवाई यातायात नियंत्रण के साथ दो-तरफा रेडियो संचार नहीं था और इनके उड़ान भरने की कोई सूचना भी नहीं थी.

एस्टोनिया के विदेश मंत्री मार्गस त्सखना ने कहा, “रूस द्वारा सीमाओं पर लगातार परीक्षण और आक्रामकता बढ़ाए जा रहे हैं, उसे तेजी से राजनीतिक और आर्थिक दबाव बढ़ाकर जवाब दिया जाना चाहिए. रूस इस वर्ष चार बार एस्टोनिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर चुका है जो अपने आप में अस्वीकार्य है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि एस्टोनियाई हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने वाले तीन रूसी युद्धक विमानों को नाटो ने रोक लिया है. एस्टोनिया के विदेश मंत्रालय ने इस घुसपैठ की “बेशर्मी” के साथ निंदा की. मंत्रालय ने कहा कि तीन रूसी मिग-31 लड़ाकू विमान शुक्रवार को फिनलैंड की खाड़ी के ऊपर एक नाटो सदस्य के हवाई क्षेत्र में “बिना अनुमति के” घुस आए और कुल 12 मिनट तक वहां रहे.

यह भी पढ़ें: गुजरात से ओडिशा तक चलेगी Amrit Bharat Train, मिलेंगी लग्जरी सुविधाएं, यह रहेगा रूट

नाटो प्रवक्ता एलिसन हार्ट ने कहा कि सैन्य गठबंधन ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और रूसी विमान को रोक लिया. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने इसे “रूस के लापरवाह व्यवहार और नाटो की प्रतिक्रिया देने की क्षमता का एक और उदाहरण बताया है.

First published on: Sep 19, 2025 10:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.