---विज्ञापन---

हिजबुल्ला ने बरसाए रॉकेट, अमेरिका के युद्धपोत-जेट भी तैयार; क्या शुरू होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध?

Third World War in Middle East: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मीटिंग में मदद का भरोसा दिया है। अमेरिकी इंटेलिजेंस की रिपोर्ट है कि ईरान 13 अप्रैल से भी बड़ा हमला कर सकता है। ईरान ने हिजबुल्ला से इजराइल के अंदरूनी इलाकों को टारगेट करने के लिए कहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 4, 2024 08:05
Share :
इस्माइल हनिया की मौत के बाद इजराइल पर ईरान के हमले की आशंका बढ़ गई है।
इस्माइल हनिया की मौत के बाद इजराइल पर ईरान के हमले की आशंका बढ़ गई है।

Third World War in Middle East: हमास के टॉप लीडर इस्माइल हनिया की मौत के बाद दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर खड़ी है। हनिया की मौत का बदला लेने के लिए ईरान और उसके सहयोगियों ने इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं। उधर इजराइल के सबसे बड़े सहयोगी अमेरिका ने अपने युद्धपोत और फाइटर जेट्स को मिडिल ईस्ट में तैनात किया है।

गाजा में 10 महीने के कत्लेआम के बाद ईरान और इजराइल का संघर्ष एक नए दौर में प्रवेश कर गया है। हाल के दिनों में इजराइल ने हमास और हिजबुल्ला के खिलाफ दो बड़े घातक हमले करके इस्माइल हनिया और एक हिजबुल्ला कमांडर को ढेर कर दिया था। इसके बाद से ईरान और उसके सहयोगियों हमास, हिजबुल्ला और हूती विद्रोहियों ने इजराइल से बदला लेने की बात कही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः 3 कमरों में लगाए थे विस्फोटक, हमास प्रमुख हानिया को मारने के लिए Mossad का ‘ब्लूप्रिंट’ आया सामने

ईरानी हमले से निपटने की अमेरिका की तैयारी

अमेरिका का मानना है कि ईरान बदला लेने के लिए अगले कुछ दिनों में 13 अप्रैल की तरह इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला बोल सकता है। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मिडिल ईस्ट में मिसाइल को मार गिराने वाले युद्धपोतों और फाइटर जेट्स की तैनाती का आदेश दिया है।

---विज्ञापन---

एक्सिओस की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान इस बार इजराइल पर अप्रैल में हुए हमले से भी बड़ा हमला कर सकता है। उधर ब्रिटिश ऱॉयल मरीन को लेबनान में फंसे ब्रिटिश नागरिकों को निकालने के लिए स्टैंड बाई पर रहने को कहा गया है। अप्रैल में ईरान ने तेल अवीव पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला कर दिया था। हालांकि इजराइल ने ज्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः दुनिया में 23 करोड़ महिलाओं का खतना, 8 साल में 15 फीसदी इजाफा; जानिए इसके पीछे विवाद और कारण?

बाइडेन और नेतन्याहू की मीटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि प्रेसिडेंट बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इमरजेंसी मीटिंग की है। इस मीटिंग में मिडिल ईस्ट की स्थिति पर चर्चा की गई है। बाइडन ने नेतन्याहू को मदद का भरोसा दिया है।

अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अपने युद्धपोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट को रिप्लेस करने का फैसला किया है। इसकी जगह यूएसएस अब्राहम लिंकन युद्धपोत को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने वाले सिस्टम के साथ अन्य कई युद्धपोत भी मिडिल ईस्ट में तैनात किए जा सकते हैं।

मोरक्को, तुर्की में सड़कों पर उतरे लोग

हमास नेता इस्माइल हनिया को शुक्रवार को कतर में दफनाया गया। हमास और ईरान ने हनिया की मौत के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान ने शनिवार को उम्मीद जताई कि हिजबुल्ला इजराइल के अंदरूनी इलाकों को निशाना बनाएगा और सिर्फ मिलिट्री प्रतिष्ठानों तक सीमित नहीं रहेगा।

मोरक्को, जॉर्डन और तुर्की में शनिवार को हनिया की हत्या के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे और फिलीस्तीन के साथ एकजुटता दर्शाई। हनिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बढ़ गई है। अगर ईरान और इजराइल में सीधी लड़ाई होती है तो निश्चित तौर पर इसका दायरा सिर्फ दो देशों तक सीमित नहीं रहेगा। अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से तत्काल लेबनान छोड़ देने को कहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 04, 2024 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें