---विज्ञापन---

तेहरान में प्रदूषण के कारण बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस, ईरान सरकार ने दी हिदायत

ईरान की राजधानी तेहरान में वायु प्रदूषण के कारण स्कूल, कॉलेज और ऑफिस को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 10, 2024 22:16
Share :

खराब एयर क्वालिटी के चलते ईरान ने आज यानी मंगलवार को आदेश दिया है कि तेहरान प्रांत में सभी सरकारी कार्यालय, विश्वविद्यालय और स्कूल दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसकी जानकारी ने स्टेट टीवी रिपोर्ट ने दी है। बताया गया है कि मंगलवार को तेहरान में विजिबिलिटी कम थी और अधिकारियों ने खराब एयर क्वालिटी  की चेतावनी दी। इसके साथ ही बुजुर्गो,  बीमारों और बच्चों को एक्स्ट्रा सावधानी बरतने की सलाह दी गई। आइए इसके बारे में जानते हैं।

शनिवार को भी बंद थे स्कूल

बीते शनिवार और रविवार को प्राइमरी  स्कूल और किंडरगार्टन को बंद रखा, लेकिन अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण, सभी सरकारी कार्यालय, विश्वविद्यालय और स्कूल बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली शिक्षा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जारी रहेगी। बता दें कि तेहरान में 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, ऐसे में इनकी सुरक्षा सरकार के लिए अहम मुद्दा है। आपको बता दें कि ईरान में, स्कूल आमतौर पर शनिवार से बुधवार तक काम करते हैं।

---विज्ञापन---

जारी रहेंगी ये सेवाएं

रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इन दो दिनो के लिए कुछ सर्विसेज एक्टिव रहेंगी, जिसमें बैंक, जरूरी पब्लिक सर्विस और हेल्थ सेंटर्स शामिल हैं। इसके अलावा अल्बोरज और इस्फहान में भी स्कूल और यूनिवर्सिटीज बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगे। आज तेहरान में विजिबिलिटी बहुत कम थी। ऐसे में अधिकारियों ने खराब एयर क्वालिटी के बारे में बताते हुए  बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है। आपको बता दें कि समय-समय पर अधिकारी प्रदूषण को लेकर इसी तरह के उपाय करते हैं।

---विज्ञापन---

तेहरान की एयर क्वालिटी दुनिया में सबसे खराब मानी जाती है। लाखों फ्यूल कारों, मोटरबाइकों और कारखानों से निकलने वाले धुंए भारी ट्रैफिक के कारण धुंध होती है। हवा और बारिश की कमी के कारण ठंड के मौसम में यह और भी खराब हो जाती है।

यह भी पढ़ें – डेंटिस्ट तोता! एक झटके में निकाल दिया डैमेज दांत, सामने आया वीडियो

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 10, 2024 10:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें