Who is William Lai Taiwan’s new President in Hindi : ताइवान में शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ। खबर आई है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कुओमिनतांग के प्रत्याशी होउ यू-इह ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही तय हो गया है कि सत्ताधारी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के विलियम लाई चिंग-ते ताइवान के अगले राष्ट्रपति बनेंगे।
Breaking: William Lai will be Taiwan's next president!
---विज्ञापन---For the first time in Taiwan's history, the DPP won the presidency three times in a row. This win comes after an extremely difficult race, but in the end Lai won with a clear lead.
Here's how they did it and what it means: pic.twitter.com/xSMTs5lgh3
---विज्ञापन---— Lev Nachman (@lnachman32) January 13, 2024
चीन के लिए कई मुश्किलें खड़ी करने वाले विलियम लाई ने बीते दिनों कहा था कि हम चीन के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं। वह वर्तमान में ताइवान के उप राष्ट्रपति हैं। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में उन्हें शुरुआत से ही मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा था।
राजनीति में आने से पहले सर्जन थे
राजनीति में आने से पहले विलियम लाई सर्जन थे। वह कह चुके हैं कि 1996 में पहले राष्ट्रपति चुनाव से पहले ताइवानी वोटर्स को धमकाने के लिए चीन ने मिसाइल परीक्षण और सैन्य अभ्यास किए थे। इसके चलते लाई अपना करियर छोड़ लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए राजनीति में आ गए। कहा जा रहा है कि विलियम लाई के शासन में चीन के साथ ताइवान के संबंध और तल्ख होंगे।
2010 में बने तैनान सिटी के मेयर
विलियम के पास हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री है। नेशनल फिजिशियन सपोर्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहने के बाद उन्होंने 1996 में लेजिस्लेटिव युआन चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने तैनान सिटी से जीत हासिल की थी। यहां से लगातार चार बार जीतने के बाद उन्होंने साल 2010 में तैनान के मेयर पद का चुनाव जीता था। इसके बाद साल 2014 वह फिर मेयर बने थे।
हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री
विलियम लाई का जन्म 6 अक्टूबर 1959 को ताइपेई काउंटी (अब ताईपेई सिटी) के उत्तर में स्थित एक तटीय इलाके में हुआ था। यहीं उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई थी। रिहैबिलिचेशन में विशेषज्ञता पाने के बाद वह हॉर्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ गए थे जहां से उन्होंने पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री पूरी की थी। स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी चोटों के लिए वह नेशनल कंसल्टेंट भी रह चुके हैं।