Syria Civil War : बांग्लादेश के बाद एक और देश में तख्तापलट की कोशिश तेज हो गई है। विद्रोहियों ने राजधानी समेत कई शहरों को चारों ओर से घेर लिया है। साथ ही उन्होंने सेना के कई टैंकों को भी अपने कंट्रोल में ले लिया है। चर्चा है कि तनाव का माहौल देखकर राष्ट्रपति मुल्क को छोड़कर भाग निकले। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
सीरिया में दिन प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे हैं। यहां वही स्थिति है, जो कुछ महीने पहले बांग्लादेश में थी। विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क को घेर लिया है। सीरिया सरकार के कंट्रोल में आने वाले शहरों और सैन्य ठिकानों पर कब्जा कर लिया गया है। इस बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान आसमान में उड़ता दिखा, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग निकले हैं।
यह भी पढ़ें : सीरिया ने क्यों बढ़ाई कई देशों की टेंशन? 5 पॉइंट्स में जानें सबकुछ
जानें किस देश में बशर अल-अशद ने ली शरण?
खबर आ रही है कि सीरिया के तानाशाह बशर अल-अशद ने शनिवार की शाम को ही देश छोड़ दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे अपने परिवार के साथ रूस के रोस्तोव में हैं और वहां रहने के लिए एक मकान भी खरीद लिया है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि जॉर्डन में सीरिया का एक सरकारी विमान दिखा है। इस ताजा घटना के बाद रूस का मानना है कि सीरिया में बशर अल-असद के शासन का अंत हो गया।
विद्रोहियों ने राष्ट्रपति के पिता की गिराई मूर्ति
आपको बता दें कि इससे पहले विद्रोहियों ने दमिश्क से थोड़ी दूर पर स्थित राष्ट्रपति असद के पिता और पूर्व शासक हाफिज अल-असद की मूर्ति को गिरा दिया, जो बशर शासन के खात्मे का संदेश था। असद को सपोर्ट करने वाले देशों ने भी सीरिया की मदद करने में असमर्थता जताई है, जिसमें रूस, ईरान और हिजबुल्लाह शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Turkey-Syria Earthquakes: 11 हजार पार हुई मरने वालों की संख्या, बर्फबारी और बारिश से बचाव कार्य हो रहा प्रभावित
मैदान छोड़कर भाग रहे जवान
इसके बाद बशर अल-अशद को अपनी जान बचाने की नौबत आ गई और उनकी सेना ने भी मैदान छोड़ दिया। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर ट्वीट कर जो बिडेन को संदेश दिया है कि सीरिया के मामले में पड़ना नहीं है, क्योंकि ये अमेरिका की लड़ाई नहीं है।