Sunita Williams Return: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर नौ महीने से अधिक समय से फंसे दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगलवार शाम को पृथ्वी पर लौट आएंगे। नासा ने कहा कि बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री के साथ स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से धरती पर लाया जाएगा। जोकि रविवार सुबह ही आईएसएस पर पहुंच गया है।
बता दें कि विल्मोर और विलियम्स जून 2024 से ही अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं। नासा ने रविवार शाम को एक बयान जारी कर कहा कि उसने अंतरिक्ष यात्रियों के फ्लोरिडा तट पर समुद्र में उतरने के अनुमानित कार्यक्रम को मंगलवार शाम तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले योजना थी कि स्पेसएक्स का विमान बुधवार शाम को धरती पर लैंड करेगा।
ये भी पढ़ेंः CBP Home App क्या? जिसने रंजनी श्रीनिवासन को अमेरिका छोड़कर कनाडा भागने में की मदद
मस्क ने पूर्व राष्ट्रपति पर लगाया ये आरोप
क्रू-10 स्पेसएक्स की मानव अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली के तहत दसवां क्रू रोटेशन मिशन है इसके साथ ही नासा के काॅमर्शियल क्रू प्रोग्राम के जरिए आईएसएस स्टेशन के लिए क्रू के साथ 11वीं उड़ान है। बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में आई खराबी के कारण सिर्फ आठ दिन का मिशन महीनों तक खिंच गया।
इस बीच स्पेसएक्स के मालिक और उद्यमी एलन मस्क ने यह आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जानबूझकर इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को छोड़ दिया और उन्हें जल्दी वापस लाने की योजना को अस्वीकार कर दिया।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव ड्रैगन कैप्सूल पर वापस आएंगे, इस यात्रा का लाइव प्रसारण सोमवार शाम से किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः भूकंप के झटकों से फिर कांपी धरती, आज चीन और इथियोपिया में आए 4 से 6 तीव्रता वाले Earthquake