Bangladesh Protest : बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एक पुलिस थाने और सरकारी टीवी चैनल के मुख्यालय को आग के हवाले कर दिया था। तो आज यानी शुक्रवार को उन्होंने एक जेल पर हमला कर दिया। इसमें बंद सैकड़ों कैदियों को आजाद कराने के बाद उन्होंने जेल को भी आग लगा दी। इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। पड़ोसी देश में जैसे हालात दिख रहे हैं उनके आधार पर प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार गंभीर संकट में फंसी नजर आ रही है।
---विज्ञापन---According to reports, student protesters in the central Bangladeshi district of Narsingdi stormed a jail on Friday and freed hundreds of prisoners before setting it on fire.#Bangladesh #Dhaka #Bangladeshstudents #bangladeshprotest #StudentsProtest #jail #nenewstv pic.twitter.com/DmGgsJ2ZMJ
— nenewslive (@NENEWS24x7) July 19, 2024
---विज्ञापन---
शुक्रवार को क्या-क्या हुआ?
जानकारी के अनुसार जेल में आग लगने की घटना नरसिंगडी जिले की है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्र जेल में घुस आए और सैकड़ों कैदियों को आजाद करा दिया। इसके बाद उन्होंने जेल को आग के हवाले कर दिया। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस जेल के पास रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उसने कम से कम 20 लोगों को जेल से भागते हुए देखा। बता दें कि बांग्लादेश में हालात इस समय बेहद गंभीर बने हुए हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। पुलिस की गोलीबारी में अब तक कम से कम 50 की जान जा चुकी है। प्रदर्शनकारी छात्र नौकरियों की व्यवस्था को लेकर सरकार से बेहद नाराज चल रहे हैं।
Student protesters storm Bangladesh jail, free ‘hundreds’ of inmates, set jail on fire. The death toll in ongoing student protests over a quota system for civil service posts reached 50 on Friday afternoon, according to AFP#BangladeshUnderAttack pic.twitter.com/oKivA8yZg2
— Muscat Daily (@muscat_daily) July 19, 2024
क्यों नाराज चल रहे हैं छात्र?
दरअसल, बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के लिए होता है। युवा इससे खुश नहीं हैं और इस व्यवस्था को खत्म करने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि यह सिस्टम प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के नेताओं को ज्यादा फायदा पहुंचाने वाली है और इसकी जगह पर मेरिट व्यवस्था लाई जानी चाहिए। जेल में आग की घटना के बाद अब सैकड़ों की संख्या में अपराधी सड़कों पर आजाद घूम रहे हैं, जिसने सरकार की चिंता और बढ़ा दी है। इस पूरे मामले को लेकर बांग्लादेश के अधिकारियों ने पुष्टि जरूर की है लेकिन इससे बाद क्या किया जा रहे इसकी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
ये भी पढ़ें: विदेशी विमानों से भरा भारत का आसमान! Microsoft में आई गड़बड़ वजह
ये भी पढ़ें: क्या है CrowdStrike और कैसे करें समस्या का समाधान? जानिए सब कुछ
ये भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में चुराई साइकिल, 17 साल बाद भी सलाखों के पीछे शख्स!
ये भी पढ़ें: ट्रेन से प्लेन तक सब कुछ ठप; जानें दुनियाभर में कहां-कैसे मच गया हड़कंप?