---विज्ञापन---

दुनिया

उत्तरी स्पेन की कोयला खदान में विस्फोट, 5 लोगों की मौत, 4 घायल

उत्तरी स्पेन में सोमवार को एक कोयला खदान में विस्फोट की खबर सामने आई है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी आपातकालीन सेवा प्राधिकरण ने दी है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 31, 2025 20:55
explosion in a coal mine in Spain
स्पेन की कोयला खदान में विस्फोट। (फोटो क्रेडिट X @MarioNawfal)

उत्तरी स्पेन में सोमवार को एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट हुआ। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 अन्य घायल हो गए हैं। यह घटना ऑस्टुरियस के डेगाना के सेरेडो कोयला खदान में हुई है। घटनास्थल पर अग्निशमन दल, खनन बचाव दल और पुलिसकर्मी मौजूद हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने क्षेत्र के आपातकालीन सेवाओं के हवाले से यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि कोयला खदान में मशीन की खराबी के कारण यह विस्फोट हुआ।

घायलों को पड़ोसी शहर के अस्पताल में किया गया भर्ती

ऑस्टुरियस के क्षेत्रीय सरकार ने कहा कि घायलों में से दो को चिकित्सा उपचार के लिए पड़ोसी स्वायत्त क्षेत्र कैस्टिला वाई लियोन के शहर पोनफेराडा ले जाया गया है। स्पेन के यूरो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अन्य घायल व्यक्ति को सिर में चोट लगी थी, जिसे ऑस्टुरियस के कैंगास डेल नार्सिया ले जाया गया है। आपातकालीन सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से 2 को हेलीकॉप्टर से और अन्य 2 को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। खदान में काम कर रहे अन्य 2 श्रमिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

---विज्ञापन---

दो दिन का शोक घोषित

ऑस्टुरियस की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, दुर्घटना में दो लोग सुरक्षित बच गए हैं। आपातकालीन सेवा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि उसने डेगाना नगरपालिका में राहत-बचाव कार्यों में सहायता के लिए 3 हेलीकॉप्टर भेजे हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष एड्रियन बारबोन ने दो दिन के शोक की घोषणा की है और इस घटना को ऑस्टुरियस के लिए विनाशकारी दिन बताया। स्पेन का खनन क्षेत्र कभी इसकी अर्थव्यवस्था का मुख्य हिस्सा था, लेकिन आज कल यह नाटकीय रूप से कमजोर पड़ गया है। आज की त्रासदी उन खतरों की भयावह याद दिलाती है जो अभी भी मौजूद हैं।

स्पेन के पीएम ने जताई संवेदना

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बचाव प्रयासों के लिए आपातकालीन कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘डेगाना, ऑस्टुरियस में हुई खदान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव प्रयासों में लगी आपातकालीन सेवाओं को धन्यवाद।’

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 31, 2025 08:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें