South Korean investigators enter Yoon Suk Yeol house: दक्षिण कोरिया में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है। यहां महाभियोग लगाए जाने के बाद बुधवार तड़के बड़ी संख्या में सुरक्षाबल राष्ट्रपति यून सुक योल के सरकारी आवास में घुस गए हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति को हिरासत में ले लिया गया है। राष्ट्रपति के खिलाफ मार्शल लॉ लागू करने के मामले में जांच चल रही है।
South Korean CIO investigators and police officers removed barbed wire barriers, the first line of the barricade, and used ladders to bypass the second cordon of vehicle blockades, finally gaining entry to the presidential residence. pic.twitter.com/5ksHV9k2UQ
---विज्ञापन---— Shanghai Daily (@shanghaidaily) January 15, 2025
पुलिस अधिकारियों ने सीढ़ियां लगाकर राष्ट्रपति आवास में किया प्रवेश
दक्षिण कोरिया मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पुलिस अधिकारी सीढ़ियां लगाकर राष्ट्रपति आवास के प्रवेश कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा के कार्यवाहक प्रमुख किम सुंग-हून को गिरफ्तार कर लिया गया है। किम पर राष्ट्रपति के खिलाफ कार्रवाई में बाधा डालने का आरोप है। दिसंबर से ही दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है।
3 दिसंबर को राष्ट्रपति यून ने लगाया था ‘मार्शल लॉ’
इसके पहले 3 जनवरी को भी सुरक्षा कर्मी राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा था। आज तड़के 4 बजे से ही राष्ट्रपति आवास के आसपास करीब 1000 पुलिसकर्मी पहुंचे और अलग-अलग रास्तों से राष्ट्रपति आवास में दाखिल हुए। बता दें 3 दिसंबर को राष्ट्रपति यून ने ‘मार्शल लॉ’ लगाया था। लेकिन लोगों के हिंसक विरोध के बाद उन्हें इसे हटाना पड़ा था। दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति आवास के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। आवास के 500 मीटर के दायरे में बैरेकेडिंग कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं Neil Gaiman? 8 महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, लिख चुके हैं ‘द सैंडमैन’ जैसी फेमस किताब