---विज्ञापन---

भयंकर बर्फीले तूफान की दस्तक! 15 से 25CM बर्फबारी होगी, अमेरिका के 7 करोड़ लोगों पर मंडराया खतरा

Snow Strom in America: अमेरिका में बर्फीला तूफान आने का अलर्ट है। करीब 7 करोड़ लोगों पर जानलेवा ठंड का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कई शहरों में इमरजेंसी लागू की गई है और लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 20, 2025 09:20
Share :
Snow Storm
Snow Storm

Snow Storm Alert for America: संयुक्त राज्य अमेरिका भयंकर हाड़ जमा देने वाली ठंड और ठंडी हवाओं की चपेट में है। इस सप्ताह दक्षिण से लेकर उत्तर-पूर्व तक करीब 7 करोड़ अमेरिकियों को जानलेवा ठंड और बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ सकता है। नेशनल वेदर रिपोर्ट के अनुसार, पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) अमेरिका में दस्तक दे चुका है। पोलर वोर्टेक्स में हवाएं काउंटर क्‍लॉकवाइज (घड़ी की उल्‍टी दिशा) बहती हैं। पोलर वोर्टेक्स जब नॉर्थ पोल के चारों ओर घूमता है और दक्षिण की तरफ बढ़ता है तो अमेरिका, यूरोप और एशिया में बर्फीले तूफान का कारण बनता है। इस दौरान जो ठंड पड़ती है, वह जानलेवा साबित हो सकती है।

 

---विज्ञापन---

अमेरिका के अलग-अलग इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम

USA Today की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के मौसम विभाग ने ईस्ट कोस्ट के लोगों को सावधान रहने को कहा है। लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया है। क्योंकि उत्तरी मैदानी इलाकों और मध्य-पश्चिमी अमेरिका में 15 से 25 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने का अनुमान है। कई शहरों में भारी बारिश हो सकती है। न्यू इंग्लैंड और मध्य-अटलांटिक में रविवार दोपहर से ही इमरजेंसी लागू हो गई है। क्योंकि बारिश और बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन होगी, इसलिए लोगों को ड्राइविंग से बचने को भी कहा गया है।

कॉलेज पार्क मैरीलैंड में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी मार्क चेनार्ड ने अनुमान लगाया है कि पेन्सिल्वेनिया, न्यू जर्सी, फिलाडेल्फिया, न्यूयॉर्क, बोस्टन, मैसाचुसेट्स, न्यू हैंपशायर, वर्जीनिया, अप्पलाचियन, ऊपरी ओहियो घाटी और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों में 25 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो सकती है। रॉकी पर्वत से लेकर उत्तरी मैदानों तक तापमान माइनस 34 डिग्री सेल्सियस से माइनस 48 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। नॉर्थ डकोटा और मिनेसोटा के कुछ हिस्सों में माइनस 40 डिग्री सेल्सियस की ठंडी हवाएं चल रही हैं।

 

ओक्लाहोमा और टेनेसी घाटी तक दक्षिण में शून्य से नीचे हवाएं चलने का अनुमान है। मध्य और पूर्वी अमेरिका में अधिकतम तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मध्य अटलांटिक और उत्तर-पूर्व में भी अधिकतम तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, न्यूनतम तापमान शून्य से 18 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है। दक्षिणी अमेरिका में भी 30 मिलियन लोग बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से परेशान हो सकते हैं। टेक्सास से उत्तरी फ्लोरिडा और कैरोलिना तक मौसम खराब रहेगा।

ह्यूस्टन शहर और आर्कटिक क्षेत्र भी बर्फबारी और बारिश के लिए तैयार है। ह्यूस्टन शहर के लिए यह मौसम रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों तरह का रहेगा, क्योंकि इस शहर में 4 साल में एक बार बर्फबारी होती है। लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री इमरजेंसी लागू कर चुके हैं।

खराब मौसम से निपटने की तैयारियां

रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए 21 जनवरी को ह्यूस्टन में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। लोगों ने घरों में रहने के लिए जरूरी सामान जुटाना शुरू कर दिया है। शहर की सुपर मार्केट में भीड़ है। किराने की दुकानों पर भीड़ दिखी। लोग दूध, ब्रेड और बोतलबंद पानी खरीदते दिखे। मेयर जॉन व्हिटमायर ने हैरिस काउंटी जज के साथ मिलकर लोगों को ठंड से बचाने के लिए 10 वार्मिंग सेंटर खोलने की तैयारी कर दी है।

पालतू जानवरों को पनाहघरों में रखने के लिए केनेल बनाए गए हैं। ह्यूस्टन पब्लिक वर्क्स और टेक्सास परिवहन विभाग ने बर्फ को सड़कों पर जमने से रोकने के लिए पुलों, ओवरपास और हाईवे पर काम शुरू कर दिया है। बिजली ठप न हो, इसलिए 3500 मील लंबे पेड़ों की छंटाई की गई है। पावर ग्रिड की सेफ्टी के लिए हीटर लगा दिए गए हैं। सेंटर पॉइंट एनर्जी के कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 20, 2025 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें