Snake Sparks Massive Power Outage : तेज बारिश होने, आंधी-तूफान आने या ऐसी कोई और स्थिति बनने पर बिजली जाने की बातें आपने सुनी भी होंगी और खुद भी अनुभव की होंगी। ऐसी ही स्थिति बनी हुई है अमेरिका के वर्जीनिया में जहां लगभग 11,700 लोग बिना बिजली के रहने के लिए मजबूर हो गए। शनिवार रात हुई इस घटना में सेंट्रल न्यूपोर्ट न्यूज और क्रिस्टोफर न्यूपोर्ट यूनिवर्सिटी जैसे इलाके भी प्रभावित हुए। हैरान करने वाली बात यह है कि इस ब्लैकआउट का कारण कोई प्राकृतिक आपदा या हादसा नहीं बल्कि एक सांप था। आइए जानते हैं पूरी कहानी।
आखिर हुआ क्या, सांप ने कैसे ठप कर दी बिजली?
अमेरिका की एनर्जी कंपनी डोमिनियन एनर्जी के अनुसार बिजली सप्लाई में यह बाधा एक सांप की वजह से आई थी। यह सांप रेंगते-रेंगते हाई वोल्टेज एरिया में पहुंच गया था और एक ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आ गया था। इस कारण से पूरे इलाके में इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई ठप हो गई। हालांकि, बिजली विभाग के लोगों ने फुर्ती दिखाई और लगभग डेढ़ घंटे के अंदर पॉवर रीस्टोर कर ली। रिपोर्ट्स के अनुसार इस संकट का कारण बनने वाले सांप की प्रजाति की पहचान नहीं की जा सकी है, लेकिन, इसकी इस हरकत की वजह से हजारों लोगों को लंबे समय तक अंधेरे के साए में जीना पड़ा।
A massive power outage in Virginia US left more than 11,000 people in dark. Utility company Dominion Energy official said a power outage affecting about 11,700 customers in Virginia was caused by a Snake. #US #Virginia #Snake pic.twitter.com/Fldzi9QWSF
— Gaurav Pandey (@penn_gaurav_) August 14, 2024
---विज्ञापन---
इससे पहले भी बिजली की सप्लाई रोक चुके हैं सांप
जानकारी के अनुसार कई जगहों पर अचानक एक साथ बिजली जाने की यह घटना शनिवार की रात करीब 9.15 पर हुई थी। सांप के हाई वोल्टेज एरिया में पहुंचने और ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने की वजह से 6000 से ज्यादा आउटेड रिपोर्ट किए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोमिनियन एनर्जी की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 10.30 बजे तक बिजली सर्विस को पूरी तरह से ठीक कर लिया था। बता दें कि इसी साल मई में चार सांपों ने नैशविल के पास भी बिजली गुल कर दी थी। इस पूरे महीने के दौरान कई सांप फ्रैंकलिन में स्थित इलेक्ट्रिसिटी सबस्टेशन में दिखते रहे थे।
ये भी पढ़ें: आखिर क्या हैं प्लेन से निकलती सफेद लाइनें? धरती के लिए हो सकती हैं खतरनाक!
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के बाद अब थाईलैंड में सियासी तूफान, सत्ता से बाहर कर दिए गए पीएम
ये भी पढ़ें: ईरान ने क्यों खाई है इजराइल के खात्मे की कसम, किसकी सेना है ज्यादा ताकतवर?