---विज्ञापन---

Israel hamas war : गाजा में हालात होने लगे बदतर, 7 अस्पतालों में इलाज ठप, पानी के लिए तरसने लगे लोग

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में 7 अक्टूबर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,127 हो गई है, जिसमें 1,661 बच्चे मारे गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 20, 2023 21:40
Share :
Situation worsens in Gaza, Treatment, Hospitals, water,
गाजा के कई अस्पतालों में इलाज का काम ठप हो गया है।

Israel hamas war :  इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा में हालात बदतर होते जा रहे हैं। गाजा में मूलभूत सुविधाओं को लेकर संकट खड़ा हो गया है। सीएनएन ने फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता के हवाले से शुक्रवार को बताया कि गाजा में हवाई हमलों में सात अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिसके कारण वहां पर इलाज नहीं हो रहा। साथ ही 21 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सेवा से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा संघर्ष में अब तक 64 मेडिकल स्टाफ सदस्यों की जान जा चुकी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा, ‘इजरायल के उल्लंघन के कारण, सात अस्पताल सेवा से बाहर हैं और 21 प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र भी सेवा से बाहर हैं। 64 चिकित्सा कर्मचारी मारे गए और 23 एम्बुलेंस नष्ट हो गई हैं। हालांकि सीएनएन ने हताहतों की संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें : Isreal Hamas War: युद्ध में अस्‍पतालों पर नहीं किया जा सकता हमला, ये कहता है अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में गंभीर स्थिति को रेखांकित किया, जिसमें कहा गया कि 60 प्रतिशत से अधिक प्राथमिक देखभाल सुविधाएं वर्तमान में बंद हैं, और गाजा के अस्पताल ढहने के कगार पर हैं। यह संकट मुख्य रूप से बिजली, दवा, चिकित्सा उपकरण और विशेष कर्मियों की गंभीर कमी के कारण है। सीएनएन को एक शीर्ष राहत एजेंसी ने चेतावनी देते हुए कहा कि ईंधन, पानी और बिजली की भारी कमी के कारण गाजा के अस्पताल अशक्त हो गए हैं, कुछ “सेवा से बाहर” हो गए हैं और लोगों की जान खतरे में पड़ गई है।

लोगों को पीने के लिए नहीं मिल रहा पानी
सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में केयर वेस्ट बैंक और गाजा के देश निदेशक हिबा तिबी ने बताया कि ईंधन की कमी ने गाजा निवासियों को दूषित पानी का उपयोग करना पड़ रहा है क्योंकि उपलब्ध पानी का अधिकांश उपचार प्रक्रियाओं के बिना पीने योग्य नहीं है। तिबी ने कहा, ‘हमें आबादी तक साफ पानी पहुंचाने के लिए ईंधन की जरूरत है। यह सब बहुत जटिल होता जा रहा है।’

अब तक चार हजार से अधिक लोगों की मौत
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में 7 अक्टूबर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,127 हो गई है, जिसमें 1,661 बच्चे मारे गए हैं। सीएनएन के अनुसार, प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा, अतिरिक्त 13,162 लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता के कार्यालय के अनुसार, गंभीर स्थिति को देखते हुए, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस मिस्र की सीमा पार गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्तरी सिनाई पहुंचे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “लगभग दो सप्ताह से, गाजा ईंधन, भोजन, पानी और दवा के किसी भी शिपमेंट के बिना चला गया है। संयुक्त राष्ट्र गाजा के लोगों को महत्वपूर्ण मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर अभियान के लिए अपने सभी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

यह भी पढ़ें:  चीन के पास 2030 तक हो जाएंगे 1 हजार परमाणु बम, अमेरिका की रिपोर्ट ने किया खुलासा

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 20, 2023 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें