---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका में ‘व्हाइट हाउस’ पर बड़ा हमला, दो नेशनल गार्ड को लगी गोली; 500 अतिरिक्त गार्ड्स की तैनाती का आदेश

अमेरिका में राष्ट्रपति भवन 'व्हाइट हाउस' के पास गोलीकांड, दो नेशनल गार्ड घायल; तैनात होंगे 500 अतिरिक्त गार्ड

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 27, 2025 07:04

अमेरिका में गोलीबारी आम है लेकिन इस बार हमलावरों के निशाने पर व्हाइट हाउस था। बदमाशों ने व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी की। इसमें 2 नेशनल गार्ड समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि हमले में किसी की मौत नहीं हुई। गोलीबारी के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। घटना पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने भी हमलवरों को चेतावनी दी है। साथ ही रक्षा सचिव ने डीसी की सुरक्षा में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड की तैनाती की बात कही।

वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने घटना के बाद तुरंत सोशल मीडिया पर 2 नेशनल गार्ड की मौत की बात कही थी लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी। जानकारी के अनुसार, मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने हमले की पुष्टि की। कबा कि घटना के तुरंत बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। असॉल्ट राइफल से लैस ऑफीसर कई ब्लॉक्स में फैल गए और इलाके को सील कर दिया। पुलिस ने इलाके के सड़कें बंद कर दीं। आम लोगों के लिए नो एंट्री जोन बना दिया गया।

---विज्ञापन---

FBI की वाशिंगटन फील्ड कार्यालय ने कहा कि हमले की जांच के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम शुरू हो गया है। जांच में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की जा सकती। हालांकि अभी तक गोलीबारी की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को अफगानी हमलावर होने का शक है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहींं की है।

घटना पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जिस जानवर ने दो नेशनल गार्ड्स को गोली मारी थी, दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और अब दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, वह भी गंभीर रूप से घायल है, लेकिन फिर भी, उसे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। कहा कि ईश्वर हमारे महान नेशनल गार्ड्स और हमारी पूरी सेना तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आशीर्वाद दे। ये सचमुच महान लोग हैं। मैं, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में, और राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े सभी लोग, आपके साथ हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Nov 27, 2025 06:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.