Firing in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के स्टॉकटन शहर में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौत होने की खबर है. गोलियां लगने से घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं पूरे स्टॉकटन शहर को सील करके हमलावर की तलाश शुरू कर दी गई है.
सैन जोक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस की ओर से बताया गया है कि घटना देररात की है, लेकिन अभी तक फायरिंग करने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है. जान-माल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी भी अभी नहीं दे सकते. लोगों पर फायरिंग करके आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पूरे शहर को पूरी तरह सील किया गया है.
❗️⚠️🇺🇲 – A mass shooting in Stockton, California, has left at least two people dead and seven others wounded, including a 9-year-old, a 12-year-old, and a 23-year-old, according to initial reports from local authorities and media.
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) November 30, 2025
Emergency responders were treating multiple… pic.twitter.com/gdZcb96Blb
बैंक्वेट हॉल में घुसकर की गई फायरिंग
शेरिफ ऑफिस और जन सूचना अधिकारी हीथर ब्रेंट ने बताया कि एक बैंक्वेट हॉल में घुसकर फायरिंग की गई और घटना थॉर्नटन रोड के पास ल्यूसिल एवेन्यू के 1900 ब्लॉक में शाम 6 बजे से पहले की है. गोलीबारी उस समय हुई, जब लोग एक पारिवारिक समारोह के लिए बैंक्वेट हॉल में जुटे थे. गोलीबारी में घायल हुए लोगों में नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं.
मध्य कैलिफोर्निया में करीब 32000 आबादी वाला शहर स्टॉकटन सैक्रामेंटो से लगभग 45 मील दूर दक्षिण में बसा है. यहा के गवर्नर गेविन न्यूसम ने घटनाक्रम पर शोक जताया और पुलिस को आदेश दिया कि हमलावर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि फायरिंग करने के पीछे का मकसद पता चले. घायलों को हरसंभव मदद देने का निर्देश भी दिया गया है.
🚨🇺🇸 BREAKING – MASS SHOOTING IN CALIFORNIA: 10 PEOPLE SHOT, INCLUDING CHILDREN, GUNMAN STILL ON THE RUN
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) November 30, 2025
South Stockton right now is an active war zone.
Allegedly at least 10 shots, multiple kids among the victims, on the 1900 block of Lucille Avenue near Thornton Road.
The… pic.twitter.com/xh7SisQcWK
बच्चे की बर्थडे पार्टी में छाया मातम
स्टॉकटन के वाइस मेयर जेसन ली ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बैंक्वेट हॉल में एक बच्चे की बर्थडे पार्टी चल रही थी, जो एक फैमिली फंक्शन था और काफी संख्या में लोग जुटे थे. अचानक एक शख्स हथियार लेकर आया और फायरिंग कर दी. घटनाक्रम के बारे में जानकर हैरान और क्रोधित हूं. अपने दिल का दर्द शब्दों में बयां नहीं कर सकता.
घटनास्थल के वीडियो में भारी पुलिस बल और एम्बुलेंस नजर आ रही हैं. घटनास्थल के आस-पास की सड़कें बंद कर दी गई हैं. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक मीटिंग करके ऑफिस से निकला ही था कि गोलियां चलने की आवाज सुनी. एक अन्य शख्स ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनी. दूध लेने के बहाने बाहर निकला तो देखा कि गली पूरी तरह से बंद है.










