---विज्ञापन---

दुनिया

कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 लोगों की मौत और 10 गंभीर घायल, सील किया गया स्टॉकटन शहर

Firing in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में फायरिंग करके दहशत फैलाई गई है. एक शख्स ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिससे कई लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 30, 2025 11:19
Shooting in California
हमलावर ने एक बैंक्वेट हॉल में घुसकर फायरिंग की है.

Firing in California: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के स्टॉकटन शहर में अंधाधुंध गोलीबारी हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौत होने की खबर है. गोलियां लगने से घायल 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं पूरे स्टॉकटन शहर को सील करके हमलावर की तलाश शुरू कर दी गई है.

सैन जोक्विन काउंटी शेरिफ ऑफिस की ओर से बताया गया है कि घटना देररात की है, लेकिन अभी तक फायरिंग करने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है. जान-माल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी आधिकारिक जानकारी भी अभी नहीं दे सकते. लोगों पर फायरिंग करके आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पूरे शहर को पूरी तरह सील किया गया है.

---विज्ञापन---

बैंक्वेट हॉल में घुसकर की गई फायरिंग

शेरिफ ऑफिस और जन सूचना अधिकारी हीथर ब्रेंट ने बताया कि एक बैंक्वेट हॉल में घुसकर फायरिंग की गई और घटना थॉर्नटन रोड के पास ल्यूसिल एवेन्यू के 1900 ब्लॉक में शाम 6 बजे से पहले की है. गोलीबारी उस समय हुई, जब लोग एक पारिवारिक समारोह के लिए बैंक्वेट हॉल में जुटे थे. गोलीबारी में घायल हुए लोगों में नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं.

---विज्ञापन---

मध्य कैलिफोर्निया में करीब 32000 आबादी वाला शहर स्टॉकटन सैक्रामेंटो से लगभग 45 मील दूर दक्षिण में बसा है. यहा के गवर्नर गेविन न्यूसम ने घटनाक्रम पर शोक जताया और पुलिस को आदेश दिया कि हमलावर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि फायरिंग करने के पीछे का मकसद पता चले. घायलों को हरसंभव मदद देने का निर्देश भी दिया गया है.

बच्चे की बर्थडे पार्टी में छाया मातम

स्टॉकटन के वाइस मेयर जेसन ली ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बैंक्वेट हॉल में एक बच्चे की बर्थडे पार्टी चल रही थी, जो एक फैमिली फंक्शन था और काफी संख्या में लोग जुटे थे. अचानक एक शख्स हथियार लेकर आया और फायरिंग कर दी. घटनाक्रम के बारे में जानकर हैरान और क्रोधित हूं. अपने दिल का दर्द शब्दों में बयां नहीं कर सकता.

घटनास्थल के वीडियो में भारी पुलिस बल और एम्बुलेंस नजर आ रही हैं. घटनास्थल के आस-पास की सड़कें बंद कर दी गई हैं. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक मीटिंग करके ऑफिस से निकला ही था कि गोलियां चलने की आवाज सुनी. एक अन्य शख्स ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनी. दूध लेने के बहाने बाहर निकला तो देखा कि गली पूरी तरह से बंद है.

First published on: Nov 30, 2025 10:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.