---विज्ञापन---

वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में ढूंढ निकाले ‘शिव’ और ‘शक्ति’; दुनिया के निर्माण के खुलेंगे रहस्य!

Scientists Named 2 Ancient Star Trails Shiva and Shakti : मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट की वैज्ञानिक ख्याति मल्हान ने दो ऐसे प्राचीन सितारों की ट्रेल ढूंढ निकाली है जो दुनिया और हमारी आकाशगंगा कैसे बनी, इस रहस्य से पर्दा उठा सकते हैं। ख्याति ने इन्हें 'शिव' और 'शक्ति' नाम दिया है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Mar 22, 2024 15:07
Share :
A visualisation of the Milky Way galaxy
A visualisation of the Milky Way galaxy, with the stars that identified as belonging to Shiva and Shakti shown as colored dots. (Max Planck Institute)

Scientists Named 2 Ancient Star Trails Shiva and Shakti : यूरोपियन स्पेस एजेंसी के गाया स्पेस टेलीस्कोप ने दो प्राचीन सितारों की स्ट्रीम्स से पर्दा उठाया है। इन्हें ‘शिव’ और ‘शक्ति’ नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि ये हमारी आकाशगंगा मिल्की वे के निर्माण के शुरुआती तत्व हो सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खोज के बाद से आकाशगंगा और इस दुनिया के निर्माण के रहस्य को लेकर हमारी समझ काफी बढ़ेगी।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्ट्रीम्स दो आकाशगंगाओं का बचा खुचा हिस्सा हो सकती हैं जो करीब 1200 से 1300 करोड़ साल पहले आपस में मिल गई थीं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसी के बाद मिल्की वे आकाशगंगा का जन्म हुआ था। यह खोज करने वाली टीम की अगुवाई हाइडलबर्ग में स्थित मैक्स प्लांक इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोनॉमी (एमपीआईए) की ख्याति मल्हान कर रही थीं। इन्हें दुनिया के निर्माण के शुरुआती चरण का हिस्सा माना जा रहा है।

कुछ इस तरह की ‘शिव’ और ‘शक्ति’ की खोज

ख्याति मल्हान ने इसे लेकर कहा कि इन सितारों का जन्म होने के बाद से मिल्की वे में कई अहम बदलाव आ चुके हैं। यह फैक्ट कि हम अभी भी इन्हें एक समूह के तौर पर पहचान सकते हैं, बेहद अद्भुत है। उन्होंने कहा कि गाया टेलीस्कोप के ऑब्जर्वेशन से मिले डाटा कमें इन सितारों के ऑर्बिट्स को विजुअलाइज करने पर दो नए स्ट्रक्चर दिखे। इन सितारों का केमिकल कंपोजिशन एकदम अनोखा है। हमने इन्हें ‘शिव’ और ‘शक्ति’ नाम दिया है।

दुनिया के निर्माण में हो सकती है अहम भूमिका 

इस रिसर्च के लिए एस्ट्रोनॉमर्स ने गाया टेलीस्कोप के डाटा को स्लोअन डिजिटल स्काई सर्वे (एसडीएसएस) से मिले स्टेलर स्पेक्ट्रा डाटा को मिलाकर देखा। एसडीएसएस के डाटा से इन सितारों के केमिकल कंपोजिशन के बारे में जानकारी मिली। ख्याति मल्हान का कहना है कि हमें ऐसे संकेत मिले हैं कि ‘शिव’ और ‘शक्ति’ की हमारी आकाशगंगा के निर्माण में बेहद अहम भूमिका हो सकती है। इस बात का पता लगाने के लिए रिसर्च की जा रही है।

ये भी पढ़ें: आने वाली है दुनिया की पहली Lung Cancer की वैक्सीन! जानें सबकुछ

ये भी पढ़ें: खुल गया ब्रह्मांड का राज! 24 लाख साल से धरती और मंगल की है ‘दोस्‍ती’

ये भी पढ़ें: जूपिटर के चांद पर ऑक्सीजन है मगर… जीवन की खोज पर पड़ेगा असर

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Mar 22, 2024 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें