---विज्ञापन---

दुनिया

30 साल बाद बदला सऊदी अरब का नजारा, बर्फ की चादर से ढका रेगिस्तान, क्या है वजह?

सऊदी अरब के रेगिस्तानों की ऐसी कायापलट हुई है, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी. सऊदी अरब के कुछ रेगिस्तानों में बर्फबारी देखने को मिल रही है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. 30 साल बाद अचानक हो रही इस बर्फबारी की वजह क्या है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 22, 2025 18:39
Saudi Arabia Snowfall
Credit: Social Media

सऊदी अरब के रेगिस्तान जहां सिर्फ रेत और गर्मी के अलावा कुछ और महसूस नहीं होता, 30 साल बाद वहां अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. नॉर्थ सऊदी अरब में मौजूद रेगिस्तानी पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछ गई है. तबुक इलाके के जबल अल लॉज में काफी स्नोफॉल हुआ है, जिसने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं ट्रोजेना हाईलैंड्स में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हुई. लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये सऊदी अरब का रेगिस्तान है. कुछ इसे AI इमेज समझ रहे हैं तो कुछ इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नदियों का रंग हुआ नारंगी… आर्कटिक में बदल रहे हैं सर्दी के मायने, क्या ये है खतरे की घंटी?

---विज्ञापन---

आकर्षण का केंद्र बने सऊदी के रेगिस्तान

सऊदी अरब के उत्तर पश्चिम में मौजूद जबाल अल लॉज का मतलब है-बादाम का पहाड़. बर्फबारी के बाद ये कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है.जबाल अल लॉज में रहने वाले लोग और वहां आने वाले टूरिस्ट काफी खुश हैं. बर्फ से ढके सऊदी पहाड़ों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के लिए अल-मजमाह और अल-घाट में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. खराब मौसम के चलते अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर पिछले हफ्ती सभी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था लागू कर दी थी. सऊदी अरब से नेशनल सेंटर फॉर मेटेरेलियॉजी (NCM) ने रियाद, पूर्वी प्रांत और उत्तरी सीमाओं के कुछ इलाकों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है.

आखिर क्या है वजह?

सोशल मीडिया पर कुछ लोग रेगिस्तान में हुए स्नोफोल की तुलना पैगंबर की भविष्यवाणी से भी कर रहे हैं, जिसमें ये कहा गया है कि आखिरी समय में अरब प्रायद्वीप एक बार फिर हरा-भरा और नदियों से भर जाएगा. हालांकि मौसम वैज्ञानिक इसकी वजह जलवायु परिवर्तन को मान रहे हैं. उनका कहना है कि क्लाइमेट चेंज इस कदर मौसम पैटर्न को बदल रहा है कि जिन क्षेत्रों को गर्मी और सूखे के लिए जाना जाता है, अब वहां बर्फबारी हो रही है. दक्षिण एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, आमतौर पर सूखे रहने वाले मिडिल ईस्ट इलाकों में अचानक आई बाढ़, यूरोप और उत्तरी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में असामान्य हिमपात की घटनाएं ये दिखाती है कि जलवायु परिवर्तन किस तरह मौसम की करवट को बदल रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UAE में भारी बारिश के चलते कई फ्लाइट कैंसिल, सड़कें बनीं नदी; जानें रेगिस्तान में क्यों आई बाढ़?

First published on: Dec 22, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.