Russian Plane Missing News: रूस में एक यात्री विमान लापता हो गया था, जिसके अब क्रैश होने की खबर आई है, क्योंकि विमान का जलता हुआ मलबा मिला है। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, साइबेरिया की अंगारा एयरलाइंस के विमान का मलबा चीन की सीमा से सटे अमूर क्षेत्र के शहर टिंडा से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी के नीचे के हिस्से में के पास मिला है। हालांकि अभी हादसे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मलबा मिलने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
An-24 crash site in Russia’s Far East seen from helicopter — social media footage
49 on board, including 5 children and 6 crew — no survivors reported
---विज्ञापन---Malfunction or human error considered as possible causes https://t.co/pLMgFY7kBG pic.twitter.com/rU5VWLOnXH
— RT (@RT_com) July 24, 2025
विमान के यात्रियों में 5 बच्चे भी शामिल
अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ओरलोव ने विमान लापता होने की पुष्टि की और बताया कि विमान में 5 बच्चों और 6 क्रू मेंबर्स समेत 43 यात्री सवार थे। उड़ान भरने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से विमान का संपर्क टूट गया था। विमान अपने लैंडिंग स्पॉट के पास था, लेकिन अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल की रडार स्क्रीन से गायब हो गया था। वहीं विमान के रडार से गायब होने के बाद ही हादसा होने की आशंका जता दी गई थी। अमूर क्षेत्र की लोकल पुलिस और खोजी दलों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया तो पहाड़ी पर जंगल से धुंआ उठते देखा गया। मौके पर विमान का जलता हुआ मलबा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें: एक और प्लेन क्रैश, इटली में सड़क पर दौड़ती गाड़ियों के बीच गिरा जहाज, बना आग का गोला
An Antonov An-24 passenger plane carrying about 50 people crashed in Russia’s far east, and initial information suggested that everyone on board was killed, Russian emergency services officials said: Reuters https://t.co/K7D8WQrsbz
— ANI (@ANI) July 24, 2025
लापता हुए विमान के बारे में जानें
बता दें कि AN-24 की फुल फॉर्म Antonov-24 है। यह सोवियत रूस में बना मध्यम दूरी तक उड़ान भरने वाला डबल इंजन टर्बोप्रॉप पैसेंजर प्लेन है। कम दूरी तक उड़ान भरने के लिए इस विमान को बनाया गया था। रीजनल फ्लाइट्स के लिए ही इस विमान का इस्तेमाल किया जाता है। 1959 में पहली बार इस विमान ने उड़ान भरी थी। रूस, पूर्वी यूरोप और एशिया के दुर्गम इलाकों में उड़ान भरने के लिए इस विमान को खासतौर पर डिजाइन किया गया था।
Antonov-24 विमान 1500 से 2,000 किलोमीटर की दूरी तक उड़ान भरने में सक्षम है। इस विमान की खास बात यह है कि यह विमान कम दूरी के रनवे पर आसानी से टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है। इसके डिजाइन की वजह से ही इस विमान को अकसर कार्गो विमान के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। सैन्य परिवहन में भी यह विमान काफी इस्तेमाल होता है।
Russian An-24 plane with 49 aboard crashes in Amur region
Wreckage of crashed AN-24 plane found 15 km from Tynda, Russia. All passengers are feared dead from the crash. pic.twitter.com/WNtYRKNm2a
— China Perspective (@China_Fact) July 24, 2025