---विज्ञापन---

यूक्रेन युद्ध के बीच काला सागर में अमेरिकी ड्रोन से टकराया रूसी जेट, US अफसरों ने किया बड़ा दावा

New Delhi: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। काला सागर (Black Sea) में एक रूसी जेट की अमेरिकी ड्रोन से टक्कर हो गई। यह जानकारी अमेरिकी सेना ने दी है। Russian jet collides with US drone over Black Sea, reports AFP citing US military pic.twitter.com/CMEhAsjlAi---विज्ञापन--- — ANI (@ANI) March 14, […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 14, 2023 22:57
Share :
Russian jet collides with US drone, Black Sea, US military, Ukrain War
प्रतीकात्मक इमेज।

New Delhi: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। काला सागर (Black Sea) में एक रूसी जेट की अमेरिकी ड्रोन से टक्कर हो गई। यह जानकारी अमेरिकी सेना ने दी है।

---विज्ञापन---

अंतरराष्ट्रीय सीमा में चक्कर लगा रहे थे विमान

सीएनएन के अनुसार, मंगलवार को काला सागर के ऊपर रूसी जेट और अमेरिकन एमक्यू-9 रीपर ड्रोन आमने सामने आ गए। इस दौरान रूसी जेट ने टक्कर मारकर अमेरिकी ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई है जब अमेरिका का रीपर ड्रोन और रूस के जेट फाइटर काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में चक्कर लगा रहे थे।

अमेरिकी अफसरों का दावा- जानबूझकर सामने आया रूसी जेट

प्रोपेलर को क्षति पहुंचने के बाद अमेरिकी ड्रोन को काला सागर में उतरना पड़ा है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रूस का जेट जानबूझकर अमेरिकी ड्रोन के सामने आया था और जेट से तेल गिराने लगा था। इस दौरान एक जेट ने ड्रोन के प्रोपेलर को नुकसान पहुंचाया है। ये प्रोपेलर ड्रोन के पीछे लगा था।

यह भी पढ़ें: Silicon Valley Bank Impact: अमेरिका के दिवालिया हुए बैंक में इस भारतीय कंपनी के भी थे करोड़ों रुपये, शेयरों में आई 7% की गिरावट

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Mar 14, 2023 10:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें