New Delhi: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। काला सागर (Black Sea) में एक रूसी जेट की अमेरिकी ड्रोन से टक्कर हो गई। यह जानकारी अमेरिकी सेना ने दी है।
Russian jet collides with US drone over Black Sea, reports AFP citing US military pic.twitter.com/CMEhAsjlAi
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 14, 2023
अंतरराष्ट्रीय सीमा में चक्कर लगा रहे थे विमान
सीएनएन के अनुसार, मंगलवार को काला सागर के ऊपर रूसी जेट और अमेरिकन एमक्यू-9 रीपर ड्रोन आमने सामने आ गए। इस दौरान रूसी जेट ने टक्कर मारकर अमेरिकी ड्रोन के प्रोपेलर को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई है जब अमेरिका का रीपर ड्रोन और रूस के जेट फाइटर काला सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय जल सीमा में चक्कर लगा रहे थे।
अमेरिकी अफसरों का दावा- जानबूझकर सामने आया रूसी जेट
प्रोपेलर को क्षति पहुंचने के बाद अमेरिकी ड्रोन को काला सागर में उतरना पड़ा है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रूस का जेट जानबूझकर अमेरिकी ड्रोन के सामने आया था और जेट से तेल गिराने लगा था। इस दौरान एक जेट ने ड्रोन के प्रोपेलर को नुकसान पहुंचाया है। ये प्रोपेलर ड्रोन के पीछे लगा था।