Russia attack on Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है। रूस के सैनिक यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहे हैं। रूस, यूक्रेन के शहरों पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले कर रहा है। रूस ने यूक्रेन पर 110 मिसाइलें दागी हैं। इसकी जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दी हैं। जेलेंस्की ने बताया कि बीती रात रूस ने यूक्रेन पर लगभग 110 मिसाइलें दागीं। उन्होंने इसे 22 महीनों में रूस की तरफ से किया गया सबसे बड़ा हमला बताया है।
यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूस द्वारा यह हमला 18 घंटे तक किया गया, जिसमें रूस की ज्यादातर मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया गया। इसमें 18 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं, जबकि कई लोग मलबे में दब गए।
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान की भारतीय सीमा पर नई हरकत, एयरफील्ड बनाकर तैनात कीं तोपें, आखिर क्या है प्लानिंग?
हर तरह के हथियार का इस्तेमाल
जेलेंस्की ने कहा कि क्रेमलिन की सेना ने बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही अलग-अलग तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि आज रूस ने अपने पास रखे गए लगभग हर तरह के हथियार का इस्तेमाल किया।
अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला
समाचार एजेंसी AP ने बताया है कि यूक्रेन के सैन्य प्रमुख वलेरी जलुजनी ने कहा कि यूक्रेनी वायु सेना ने रात भर में 87 मिसाइलों और 27 प्रकार के ड्रोन को रोक दिया। वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर लिखा कि फरवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद का यह सबसे बड़ा हवाई हमला था। बता दें कि अमेरिका समेत पश्चिमी देश इस युद्ध में यूक्रेन का साथ दे रहे हैं। अमेरिका यूक्रेन को आर्थिक सहायता और सैन्य उपकरण मुहैया करा रहा है।
ये भी पढ़ें-रूस-यूक्रेन से पहले लड़ी गई वो जंग, जो 335 साल चली, न फायरिंग हुई और न कोई मारा गया