नई दिल्ली: रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर बड़ा हमला कर दिया है। जानकारी के अनुसार, करीब 100 मिसाइलें दागी गई हैं। इसके बाद कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं। यूक्रेनी वायु सेना के प्रवक्ता का कहना है कि रूस ने देशव्यापी हमले में लगभग 100 मिसाइलें दागी हैं। दक्षिणी रूस के बेलगोरोद क्षेत्र के गवर्नर ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन की सीमा के पास एक शहर में गोलाबारी में दो लोग मारे गए और तीन घायल हो गए। ये हमला ऐसे समय में सामने आया है जब दुनिया के शीर्ष नेता जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने इंडोनेशिया के बाली पहुंचे हैं। यूक्रेन को अमेरिका का समर्थन मिला है।
जेलेंस्की ने विश्व नेताओं से की ये अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को इंडोनेशिया में ग्रुप ऑफ 20 (जी20) शिखर सम्मेलन में एकत्र हुए विश्व नेताओं से कहा कि अब उनके द्वारा प्रस्तावित शांति योजना के तहत उनके देश में रूस के युद्ध को रोकने का समय आ गया है। जेलेंस्की इंडोनेशियाई द्वीप बाली पर शिखर सम्मेलन के लिए वीडियो लिंक के माध्यम से बोल रहे थे। उन्होंने कहा- मुझे विश्वास है कि अब वह समय आ गया है जब रूसी विनाशकारी युद्ध को रोका जाना चाहिए।
https://twitter.com/44Observer4/status/1592552429417304064
यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर रूसी सैन्य हमलों के बाद मोल्दोवा ने देशभर में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की सूचना दी गई है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के शहरों को रूसी मिसाइलों से निशाना बनाने की निंदा की है।
https://twitter.com/44Observer4/status/1592552429417304064
मार गिराईं मिसाइलें
हाल ही रूस ने अपने सैनिकों को यूक्रेन के खेरसॉन से हटा लिया था। खास बात यह है कि एक दिन पहले ही सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि खेरसॉन से रूसी सेना का पीछे हटना युद्ध की समाप्ति की शुरुआत है। रूसी सेना खेरसॉन से पीछे हट गई थी। जेलेंस्की ने भी दावा करते हुए कहा था कि खेरसॉन अब हमारा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति का यह भी कहना है कि यूक्रेनी सेना की विशेष इकाइयों ने खेरसॉन शहर में प्रवेश कर लिया है। हम रूस की सेना को देश से बाहर कर सभी को आजाद कराएंगे। राजधानी कीव प्रभावित शहरों में से एक है। बताया जा रहा है कि पूरे यूक्रेन में पश्चिम में ल्वीव से लेकर उत्तर में चेर्निहाइव तक हमले हुए हैं।
#Ukraine Russia launched missiles attacking Kyiv. This terrorist state must be stopped. pic.twitter.com/F0OM6YrQPL
— Hanna Liubakova (@HannaLiubakova) November 15, 2022
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि कई रूसी मिसाइलों को मार गिराया गया है। कई शहरों में बिजली गुल होने की खबरों के साथ देशभर में हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के कार्यालय द्वारा साझा किए गए वीडियो में, खिड़कियों से आग की लपटों के साथ फ्लैटों के एक ब्लॉक को आग की तरह देखा जा सकता है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By