रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से भीषण जंग चल रही है। अमेरिका समेत कई देश दोनों के बीच शांति बहाली को लेकर कदम बढ़ा चुके हैं, लेकिन जंग जारी है। अब रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए ट्रंप प्रशासन ने चौंकाने वाली योजना तैयार की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के विशेष दूत ने यूक्रेन के 4 अहम इलाके रूस को देने की वकालत की है। हालांकि अभी मामले में कुछ लोग असहमति जता रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह रूस के राष्ट्रपति पुतिन का एक वार्ताकार अमेरिका गया था।
यह भी पढ़ें:बिहार के 16 जिलों में होगी बारिश, आंधी-तूफान की आशंका; मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
डिनर के दौरान वार्ताकार ने ट्रंप प्रशासन के साथ मिलकर जंग पर चर्चा की। अमेरिका की ओर से बातचीत के लिए विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को जिम्मेदारी दी गई थी। विटकॉफ ने कहा कि रूस को यूक्रेन 4 पूर्वी इलाके सौंप दे तो जंग रुक सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को अमेरिकी अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी है। इस मुद्दे को विटकॉफ पहले भी उठा चुके हैं। एक पॉडकास्ट के साथ साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही थी। हालांकि यूक्रेन इस प्रस्ताव के लिए राजी नहीं है।
Putin and Trump plan to divide Ukraine between Russia and the US. Then Trump and the media will lose interest as Russia attacks the rest of Ukraine and from there, deeper into Europe. A staggering moral betrayal of an ally and of US strategic interests. https://t.co/71ZlkZhdr5
---विज्ञापन---— Garry Kasparov (@Kasparov63) April 12, 2025
पुतिन से मिले विटकॉफ
वहीं, अमेरिका और यूरोप के विशेषज्ञ भी इसे रूस की बड़ी डिमांड बता चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रंप के यूक्रेन मामलों के विशेष दूत जनरल कीथ केलीग ने मीटिंग के दौरान इस प्रस्ताव का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन कुछ शर्तों के साथ बातचीत की टेबल पर आ सकता है। वह इस बात के लिए राजी नहीं हो सकता कि उसके इलाके रूस को सौंपे जाएं। बताया जा रहा है कि मीटिंग में कोई डिसीजन नहीं हुआ। वहीं, विटकॉफ ने शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग में पुतिन से मुलाकात की है।
विटकॉफ और ट्रंप में दोस्ती
यूक्रेन और रूस को लेकर अमेरिकी अधिकारियों में भी मतभेद दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि रूसी वार्ताकार किरिल दिमित्रिएव को इससे पहले विटकॉफ ने अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था। किरिल पर अमेरिका 2022 में कई प्रतिबंध लगा चुका है। बाद में मामला तूल पकड़ गया, जिसके बाद यह डिनर व्हाइट हाउस में आयोजित किया गया। विटकॉफ को ट्रंप का पुराना दोस्त माना जाता है।
यह भी पढ़ें:रंजिश के चलते की गई दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, लंदन में बैठे इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी