---विज्ञापन---

Cancer की नई वैक्सीन कितनी असरदार? क्या होगी कीमत और कैसे करेगी काम?

Cancer New Vaccine Latest Update: रूस ने कैंसर की नई वैक्सीन इजात कर ली है। यह वैक्सीन जल्द ही लॉन्च होने वाली है। तो आइए जानते हैं इस वैक्सीन से जुड़े कुछ जरूरी सवालों के जवाब क्या हैं?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 21, 2024 11:27
Share :
Russia Cancer New Vaccine Latest Update

Cancer New Vaccine All Details: कैंसर के इलाज के लिए रूस की नई वैक्सीन काफी सुर्खियों में है। खबरों की मानें तो यह वैक्सीन अगले साल तक लॉन्च हो जाएगी। वहीं रूस ने कैंसर की वैक्सीन फ्री देने का ऐलान किया है। ऐसे में नई वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। तो आइए जानते हैं कि यह नई वैक्सीन कैसे काम करेगी और इसके आने के बाद कैंसर के इलाज में क्या बड़े बदलाव आ सकते हैं।

कब लॉन्च होगी वैक्सीन?

कैंसर की यह नई वैक्सीन अगले साल यानी 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च हो सकती है। वैक्सीन क प्री-क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। अब इसका क्लिनिकल ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद रेगुलेटरी रिव्यू होगा और क्वालिटी चेक के बाद वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अब फ्री में होगा कैंसर का इलाज! रूस ने दी खुशखबरी; नई वैक्सीन देगी कैंसर को मात

वैक्सीन की कीमत कितनी?

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के हेड एंड्री काप्रिन ने वैक्सीन की अनुमानित कीमत भी साझा की है। एंड्री का कहना है कि वैक्सीन के एक डोज की कीमत 3 लाख रूबल होगी, जो भारतीय रुपए में 2 लाख 46 हजार के आसपास हो सकती है। वहीं वैश्विक बाजार में इसकी कीमत और बढ़ सकती है।

---विज्ञापन---

कैसे काम करेगी वैक्सीन?

कैंसर की यह नई वैक्सीन mRNA पर आधारित होगी, जिसे मैसेंजर-mRNA भी कहा जाता है। mRNA इंसानों के जेनेटिक कोड का हिस्सा है, जो शरीर में प्रोटीन बनाने का काम करता है। यही प्रोटीन बीमारियों के वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार होता है।

वैक्सीन से कैसे होगा कैंसर का इलाज?

रूस की यह नई वैक्सीन कैंसर के पहले स्टेज पर असरदार होगी। इस वैक्सीन से फर्स्ट स्टेज का कैंसर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। वहीं इस वैक्सीन की मदद से एडवांस स्टेज में भी कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है। हालांकि इसके लिए कीमोथेरेपी और रेडिएशन लेना भी अनिवार्य होगा।

किस कैंसर पर होगी असरदार?

इस वैक्सीन को लेकर एक सवाल यह भी है कि यह किस तरह के कैंसर पर असरदार होगी? खबरों की मानें तो प्री क्लिनिकल ट्रायल में यह वैक्सीन ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर और कोलोन कैंसर से लड़ने में मदद करेगी। वहीं रिसचर्चर्स का कहना है कि इस वैक्सीन से सभी तरीकों के कैंसर का इलाज हो सकेगा।

यह भी पढ़ें- कभी पोर्न का विकल्प तो कभी फिजीकल रिलेशन की सलाह, पुतिन के अजीबोगरीब बयान

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 21, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें