यूक्रेन ने रूस के न्यूक्लियर पावर प्लांट समेत कई जगहों पर एक साथ ड्रोन से हमले किए हैं। रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने अपने 34वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुर्स्क क्षेत्र में स्थित न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला किया है। इस हमले में प्लांट में आग लग गई। जिसके बाद रूस सैनिकों ने आग पर काबू पाया है। बताया जा रहा है कि रूप से रूस के कई बिजली केंद्रों को भी निशाना बनाया है। इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।
यूक्रेन का 34वें स्वतंत्रता दिवस पर मना रहा था जश्न
यूक्रेन की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 34वें स्वतंत्रता दिवस पर उसने रूस के न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन से हमले किए गए हैं। साथ ही उनके कई बिजली और उर्जा केंद्रों को भी निशाना बनाया गया। न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने से काफी वहां अफरातफरी मच गई। इस हमले के बाद रूस में हड़कंप मच गया। सैनिकों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों बाद आग पर काबू पाया है। रूस के इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आ रही है।
ये भी पढ़ें: इजरायल ने यमन पर किया बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना
दोनों देशों ने किए दावे
रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि रातोंरात 95 से ज्यादा यूक्रेनी ड्रोन नष्ट कर दिए गए। दूसरी ओर, यूक्रेन ने कहा कि रूस ने रातोंरात 72 ड्रोन और एक क्रूज मिसाइल दागी, जिनमें से 48 ड्रोन नष्ट कर दिए गए। दोनों देशों का दावा है कि उन्होंने काफी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन किसी के घायल होने और मारे जाने की पुष्टि नहीं की है।
रूस को नहीं देंगे अपनी जमीन
1991 में सोवियत संघ से अलग हुआ यूक्रेन 24 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। रविवार को कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश अपनी कोई भी जमीन रूस को नहीं देगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूरोप के कई नेताओं ने भी जेलेंस्की को बधाई देते हुए कहा कि वे उनके साथ हैं।