Putin’s Opponent Alexei Navalny Missing: रूस में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) छह साल के एक और कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इसी बीच खबर आई है कि आगामी चुनाव में व्लादिमीर पुतिन को चुनौती देने वाले एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) लापता हो गए हैं।
उन्हें पूर्वी मॉस्को के व्लादिमीर क्षेत्र में आईके-6 पीनल कॉलोनी से हटा दिया गया है। नवलनी के सहयोगियों ने दावा किया है कि रूस के विपक्षी नेता कहां हैं यह किसी को नहीं पता है। नवलनी को अगस्त में 19 साल कैद की अतिरिक्त सजा सुनाई गई थी।
ये भी पढ़ें: भूटान में घुसपैठ कर रहा चीन
नवलेनी का गायब होना संयोग नहीं: सहयोगी
नवलनी की प्रवक्ता कीरा यारमिश का कहना है कि आईके-6 कॉलोनी के स्टाफ ने हमारे वकील को बताया है कि नवलनी अब इसमें रह रहे कैदियों के बीच नहीं हैं। कीरा ने कहा कि नवलनी अब कहां है इस बारे में कुछ भी बताने से उन्होंने इनकार कर दिया।
Today, as on Friday, the lawyers tried to get to IK-6 and IK-7 — two colonies in the Vladimir region where Alexey @navalny might be. They have just been informed simultaneously in both colonies that he is not there.
We still don't know where Alexey is.
— Кира Ярмыш (@Kira_Yarmysh) December 11, 2023
नवलनी के सहयोगी लिओनिड वोल्कोव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह जीरो प्रतिशत संयोग है और 100 प्रतिशत क्रेमलिन का सीधा मैनुअल राजनीतिक नियंत्रण है। पुतिन सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी आवाज न सुनी जा सके।
क्रेमलिन की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रेमलिन ने नवलनी के लापता होने के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अपने वकीलों के माध्यम से नवलनी कई बार क्रेमलिन पर हमला बोल चुके हैं और यूक्रेन में युद्ध को लेकर पुतिन की निंदा करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीयों के लिए कनाडा में पढ़ाई हुई महंगी
अक्टूबर में चरमपंथी गतिविधियों की आशंका पर नवलनी के तीन वकीलों को गिरफ्तार भी किया गया था। बता दें कि नवलनी ने साल 2011 में पुतिन की पार्टी में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। इसके बाद उन्हें 15 दिन के लिए जेल में बंद कर दिया गया था। इसके बाद से उन्हें कई बार कारावास में डाला जा चुका है।
जीते तो 2030 तक राष्ट्रपति बने रहेंगे पुतिन
रूस में अगले साल 15 से 17 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होगा। यह इस देश का आठवां राष्ट्रपति चुनाव होगा। अगर पुतिन यह चुनाव जीत जाते हैं तो वह साल 2030 तक इस पद पर बने रहेंगे। हालांकि, यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर वह फिलहाल पूरी दुनिया की ओर से आलोचना झेल रहे हैं।