Romania News: रोमानिया की संसद ने भालुओं को मारने की परमिशन दी है। संसद की ओर से नया कानून पास किया गया है। इस कानून के तहत 481 भालुओं की हत्या इस साल के अंत तक की जानी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है। रोमानिया में पिछली साल भी संसद ने 220 भालुओं को मारने का आदेश दिया था। इस साल पिछले साल से दोगुने भालुओं को मारा जाना है। रोमानिया में पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक 8 हजार भूरे भालू हैं। रूस में सबसे अधिक भूरे भालू पाए जाते हैं। यूरोप में रोमानिया रूस के बाद दूसरे नंबर पर आता है, जहां सबसे अधिक भूरे भालू पाए जाते हैं।
मंत्रालय की ओर से पुष्टि की गई है कि संसद ने 481 भालुओं को मारने का आदेश पारित किया है। भालुओं की आबादी तेजी से बढ़ रही है। जिसके बाद इंसानों के ऊपर हमले बढ़ें हैं। लेकिन सरकार ने नया कानून पारित करने के साथ यह भी कहा है कि भविष्य में होने वाले हमले रुक जाएंगे, इसकी गारंटी नहीं है। रोमानिया में भालुओं के हमले में पिछले 20 साल में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हमलों में 274 लोगों के घायल होने की जानकारी ऑन रिकॉर्ड है।
Romania’s new law authorises the killing of 481 bears in 2024 amid outcry after deadly attack on 19-year-old hiker.
---विज्ञापन---🔗: https://t.co/CS95MRlWoO pic.twitter.com/WdD8VcVjC9
— Al Jazeera English (@AJEnglish) July 16, 2024
पर्यावरण प्रेमियों ने किया फैसले का विरोध
पशु प्रेमियों और पर्यावरण समूह इस फैसले के विरोध में हैं। विश्व वन्यजीव कोष के जीवविज्ञानी कैलिन अर्डेलीन ने मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस कानून से कुछ हल होने वाला नहीं है। सरकार को भालुओं की समस्याओं की ओर ध्यान देना होगा। रोकथाम और हस्तक्षेप के साथ इसकी जरूरत है। यह भी देखना होगा कि आखिर भालू हमला क्यों कर रहे हैं? बीते दिनों की बात है, जब भालुओं के हमले में 19 साल के पर्वतारोही की मौत हो गई थी। जिसके बाद देश में इनकी आबादी और हमलों को लेकर फिर से नए कानून की डिमांड होने लगी। इंसानों पर हमलों के चलते ही भालुओं को मारने के लिए नया कानून रोमानिया की संसद ने पास किया है।