Rolls Royce Former Designer Head Killed : लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोस्ल रॉयस के पूर्व डिजाइनर हेड इयान कैमरून (74) की हत्या हो गई है। जानकारी के अनुसार उन पर जर्मनी में स्थित उनके ही आलीशान महल में जानलेवा हमला किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 12 जुलाई को रात करीब 9.20 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई थी। हत्या करने वाले शख्स की पहचान जुर कोलस्टैट के रूप में हुई है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार इयान की पत्नी ने किसी तरह दीवार फांदकर अपनी जान बचाई लेकिन कैमरून की मौत हो गई। पुलिस हमलावर की खोज में जुटी हुई है।
Retired Rolls-Royce head of design Ian Cameron (74) has been fatally stabbed at his home in Bavaria, Germany. The motive is still unknown. Cameron was involved in the design of cars like the 3rd-generation Range Rover (under BMW), BMW Z8 and Phantom, among others. pic.twitter.com/Za1jm6bgHU
---विज्ञापन---— Thami Masemola (@ThamiMasemola) July 15, 2024
इयान कैमरून का शव उनके करीब 32.5 करोड़ रुपये के आलीशान महल के दरवाजे पर मिला था। पुलिस ने हमलावर की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है। इयान की पत्नी दीवार फांदकर अपने पड़ोसी के घर पहुंची थीं और वहां से पुलिस को फोन किया था। बता दें कि इयान कैमरून विंटेज कारों के एक्सपर्ट थे। वह साल 2013 में रोल्स रॉयस से रिटायर हुए थे। उन्होंने इस कंपनी में करीब 20 साल तक काम किया और 3 सीरीज, जेड8, फैंटम और घोस्ट जैसी कई शानदार कारों की डिजाइन पर काम किया था। पुलिस ने इस घटना को वॉयलेंट क्राइम बताते हुए कहा है कि हत्या करने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया।
सीसीटीवी के कटे मिले तार
पुलिस के अनुसार इयान कैमरून के गैराज में कई बेहद महंगी गाड़ियां रखी थीं। गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार कटे हुए मिले। हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस कुत्तों और हेलीकॉप्टर की मदद ले रही है। इस घटना को लेकर रोल्स रॉयल की ओर से भी बयान सामने आया है। कंपनी ने कहा कि हम गहरे झटके में हैं। इयान कैमरून रोल्स रॉयस मोटर कार्स में 1999 से 2012 कर डायरेक्टर ऑफ डिजाइन थे। कंपनी ने आगे कहा कि इयान ने रोल्स रॉयस को आकार देने में तब से अहम भूमिका निभाई जब से इसे बीएमडब्ल्यू ने एक्वायर किया था। इस दुख भरी घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं।
ये भी पढ़ें: क्या है पाकिस्तान के संविधान का आर्टिकल 6? इमरान खान को चढ़ा सकता है सूली!
ये भी पढ़ें: पेशाब बुझाएगी प्यास! अंतरिक्ष यात्रा की बड़ी दिक्कत हल कर देगा ये नया स्पेस सूट
ये भी पढ़ें: आंख जैसे दिखने वाले इस ग्रह पर है जीवन? वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला अनोखा प्लैनेट