---विज्ञापन---

दुनिया

UNGA: यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर UNGA में प्रस्ताव, एक बार फिर भारत ने वोटिंग से बनाई दूरी

UNGA: यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर एक साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर यूएन जनरल असेंबली (UNGA) में एक प्रस्ताव रखा गया। भारत ने एक बार फिर प्रस्ताव में वोटिंग से दूरी बनाई। वोटिंग से दूरी बनाने वाले देशों में चीन समेत अन्य भी शामिल थे। UNGA में प्रस्ताव रखा गया […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Feb 24, 2023 11:44
russia ukraine, unga, unga voting, un general assembly, india unga vote

UNGA: यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर एक साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर यूएन जनरल असेंबली (UNGA) में एक प्रस्ताव रखा गया। भारत ने एक बार फिर प्रस्ताव में वोटिंग से दूरी बनाई। वोटिंग से दूरी बनाने वाले देशों में चीन समेत अन्य भी शामिल थे।

UNGA में प्रस्ताव रखा गया कि रूस को तुरंत यूक्रेन में युद्ध को रोककर अपनी सेना को बुला लेना चाहिए। इस प्रस्ताव के समर्थन में और खिलाफ में कई देशों ने वोट किए। बता दें कि UNGA में कुल 193 देश सदस्य हैं। प्रस्ताव के पक्ष में 141 देशों ने, जबकि 7 देशों ने इसके खिलाफ वोट किया। वहीं, भारत और चीन समेत 32 देशों ने वोटिंग से दूरी बनाई।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –भारतीय मूल के अजय बंगा बन सकते हैं वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट, जो बाइडेन ने किया नॉमिनेट

बता दें कि इससे पहले भी रूस के खिलाफ कई अन्य प्रस्ताव पर भारत ने वोटिंग में भाग नहीं लिया है। भारत का हमेशा से कहना है कि इस मुद्दे को शांतिपूर्ण तरीके से सुझाया जा सकता है और इसी रास्ते पर दोनों देशों को आगे बढ़ना चाहिए।

और पढ़िए –आर्थिक मुसीबत में फंसे अडानी ग्रुप को श्रीलंका में मिला बड़ा ठेका, क्या आएंगे ‘अच्छे दिन’? जानें पूरी डिटेल

प्रस्ताव के पक्ष वाले देशों ने की रूस की निंदा

UNGA में प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग करने वाले देशों ने रूस की जमकर निंदा की। वहीं, UN में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि रुस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पहले से ही भारत की स्थिति स्पष्ट रही है। उन्होंने कहा कि बातचीत और कूटनीति तरीके से ही इस मसले का हल निकाला जा सकता है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 24, 2023 09:36 AM

संबंधित खबरें