---विज्ञापन---

कनाडा में ड्रग्स की सुपर लैब का भंडाफोड़! 4 हजार करोड़ की ड्रग्स के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद

World News: रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी ड्रग्स लैब का भंडाफोड़ किया है। यहां से जब्त की गई ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 485 मिलियन डॉलर से ज्यादा आंकी गई है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Nov 2, 2024 13:46
Share :
रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने इस ड्रग्स लैब का भंडाफोड़ किया है।
रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस ने इस ड्रग्स लैब का भंडाफोड़ किया है।

Drugs Super Lab found in Canada (विशाल अंग्रीश): खालिस्तानियों के मुद्दे पर भारत से टकराने वाले जस्टिन ट्रुडो के कनाडा में अवैध रूप से चलाई जाने वाली सबसे बड़ी ड्रग्स लैब का खुलासा हुआ है। ये लैब ब्रिटिश कोलंबिया के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। लैब के पकड़े जाने के बाद इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में भारतीय मूल का गगनप्रीत रंधावा भी गिरफ्तार किया गया है।

बरामद ड्रग्स की कीमत 4 हजार करोड़ से ज्यादा

कनाडा पुलिस की जांच एजेंसी आरसीएमपी (Royal Canadian Mounted Police) की ओर चलाए गए अभियान के बाद इस ड्रग्स लैब का भंडाफोड़ हुआ है। लैब में आरसीएमपी द्वारा जब्त ड्रग्स की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 4 हजार करोड़ (485 मिलियन डॉलर) आंकी जा रही है। इसके साथ ही भारी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए गए हैं। इनमें दर्जनों हैंडगन, एआर-स्टाइल असॉल्ट राइफलें और सब-मशीन गन शामिल हैं, जिनमें से कई लोडेड और इस्तेमाल के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

कनाडा की पुलिस को साथ में विस्फोटक उपकरण, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद, साइलेंसर, उच्च क्षमता वाली मैगज़ीन, बॉडी आर्मर और 5 लाख डॉलर की नकदी भी बरामद हुई है। दरअसल आरसीएमपी ने अपने अभियान में मेट्रो वैंकूवर के कई स्थानों पर छापा मारा था।

---विज्ञापन---

ड्रग्स की बरामदगी में क्या-क्या मिला?

इन स्थानों से रिकॉर्ड मात्रा में ड्रग्स, प्रीकर्सर केमिकल और आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने 54 किलोग्राम फेंटेनाइल, 390 किलोग्राम मेथाफेटामाइन, 35 किलोग्राम कोकेन, 15 किलोग्राम एमडीएमए और छह किलोग्राम गांजा जब्त किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरसीएमपी के अधिकारियों ने कहा कि जब्त की गई फेंटेनाइल की 95 मिलियन संभावित घातक खुराक हर कनाडाई की जान कम से कम दो बार ले सकती थी।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Nov 02, 2024 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें