Rayyanah Barnawi: सऊदी अरब पहली बार स्पेस में महिला एस्ट्रोनॉट को भेजने जा रहा है। जिस महिला एस्टोनॉट के नाम यह रिकॉर्ड बनने जा रहा है, उनका नाम रायनाह बर्नावी है। उनके साथ तीन और एस्ट्रोनॉट कमांडर प्रेगी व्हिटसन, पायलट जॉन शॉफनर और मिशन स्पेशलिस्ट अली अलकारनी जाएंगे।
मिशन का नाम एएक्स-2 है, जो आठ मई को अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा से लॉन्च किया जाएगा। चारो एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पर 20 एक्सपेरिमेंट करेंगे। एएक्स 2 मिशन एएक्स मिशन 1 के 13 महीने बाद हो रहा है। ड्रैगन कैप्सूल को स्पेसएक्स कंपनी के फॉल्कन 9 रॉकेट के जरिए नासा केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। ये लोग 10 दिन स्पेस सेंटर पर बिताएंगे।
मिशन एक्सपर्ट के रूप में काम करेंगी बर्नावी
रायनाह बर्नावी एक्सिओम मिशन 2 (एक्स-2) में एक मिशन एक्सपर्ट के रूप में काम करेंगी। सऊदी अरब की तरफ से यह कदम अपनी रूढ़िवादी सोच को खत्म करने और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के रूप में देखी जा रही है।
जानिए कौन हैं रायनाह बर्नावी
रायनाह बर्नावी सऊदी अरब में बतौर महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर स्पेस स्टेशन जाने की तैयारी कर रही हैं। वे एक ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कैंसर के स्टेम सेल के क्षेत्र में 9 साल काम किया है। बर्नावी ने न्यूजीलैंड के ओटागो विश्वविद्यालय से बायोमेडिकल साइंसेज में ग्रेजुएशन किया है। सऊदी अरब से ही बायोमेडिकल साइंस में मास्टर्स किया है।
पहले मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री थे सऊदी के युवराज
स्पेस मिशन पर जाने वाले पहले मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री के तौर पर रिकॉर्ड सऊदी अरब के युवराज सुल्तान बिन अब्दुल अजीज के नाम दर्ज है। वे 1985 में स्पेस स्टेशन पर गए थे।