---विज्ञापन---

सऊदी अरब पहली बार स्पेस में भेजेगा महिला एस्ट्रोनॉट, जानें कौन हैं रायनाह बर्नावी?

Rayyanah Barnawi: सऊदी अरब पहली बार स्पेस में महिला एस्ट्रोनॉट को भेजने जा रहा है। जिस महिला एस्टोनॉट के नाम यह रिकॉर्ड बनने जा रहा है, उनका नाम रायनाह बर्नावी है। उनके साथ तीन और एस्ट्रोनॉट कमांडर प्रेगी व्हिटसन, पायलट जॉन शॉफनर और मिशन स्पेशलिस्ट अली अलकारनी जाएंगे। मिशन का नाम एएक्स-2 है, जो आठ मई […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 7, 2023 21:14
Share :
Rayyanah Barnawi, Saudi Arab, Space Centre, NASA, Axiom Mission 2
Rayyanah Barnawi

Rayyanah Barnawi: सऊदी अरब पहली बार स्पेस में महिला एस्ट्रोनॉट को भेजने जा रहा है। जिस महिला एस्टोनॉट के नाम यह रिकॉर्ड बनने जा रहा है, उनका नाम रायनाह बर्नावी है। उनके साथ तीन और एस्ट्रोनॉट कमांडर प्रेगी व्हिटसन, पायलट जॉन शॉफनर और मिशन स्पेशलिस्ट अली अलकारनी जाएंगे।

मिशन का नाम एएक्स-2 है, जो आठ मई को अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा से लॉन्च किया जाएगा। चारो एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पर 20 एक्सपेरिमेंट करेंगे। एएक्स 2 मिशन एएक्स मिशन 1 के 13 महीने बाद हो रहा है। ड्रैगन कैप्सूल को स्पेसएक्स कंपनी के फॉल्कन 9 रॉकेट के जरिए नासा केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। ये लोग 10 दिन स्पेस सेंटर पर बिताएंगे।

---विज्ञापन---

मिशन एक्सपर्ट के रूप में काम करेंगी बर्नावी

रायनाह बर्नावी एक्सिओम मिशन 2 (एक्स-2) में एक मिशन एक्सपर्ट के रूप में काम करेंगी। सऊदी अरब की तरफ से यह कदम अपनी रूढ़िवादी सोच को खत्म करने और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के रूप में देखी जा रही है।

Axiom Mission 2

बाएं से- मिशन स्पेशलिस्ट अली अलकारनी, कमांडर प्रेगी व्हिटसन, पायलट जॉन शॉफनर।

जानिए कौन हैं रायनाह बर्नावी

रायनाह बर्नावी सऊदी अरब में बतौर महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर स्पेस स्टेशन जाने की तैयारी कर रही हैं। वे एक ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कैंसर के स्टेम सेल के क्षेत्र में 9 साल काम किया है। बर्नावी ने न्यूजीलैंड के ओटागो विश्वविद्यालय से बायोमेडिकल साइंसेज में ग्रेजुएशन किया है। सऊदी अरब से ही बायोमेडिकल साइंस में मास्टर्स किया है।

---विज्ञापन---

पहले मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री थे सऊदी के युवराज

स्पेस मिशन पर जाने वाले पहले मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री के तौर पर रिकॉर्ड सऊदी अरब के युवराज सुल्तान बिन अब्दुल अजीज के नाम दर्ज है। वे 1985 में स्पेस स्टेशन पर गए थे।

यह भी पढ़ें: नमस्ते इंडिया, मेरा नाम पार्क जिन है, साउथ कोरिया के विदेश मंत्री पर छाया हिंदी का जादू, बोले- मुझे बॉलीवुड फिल्में पसंद

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Apr 07, 2023 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें