ईस्ट अफ्रीका: राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने ईस्ट अफ्रीका की धरती से पाकिस्तान को चेताया है। गुरुवार को यहां उन्होंने 145वीं आईपीयू मीटिंग में हिस्सा लिया। यहां बोलते हुए डिप्टी चेयरमैन ने पाकिस्तान को चेताया कि पीओके में अपने कब्जे को तुरंत खाली करे।
अभी पढ़ें – पाकिस्तान: कराची में चलती बस में लगी आग,18 लोग जिंदा जले, कई घायल
#WATCH | "Unfortunate that Pakistan has chosen to once again misuse this platform to propagate false & malicious propaganda against my county&distract from today's discussions..," RS Dy Chairman, Harivansh at 145th IPU Assembly in Kigali, Rwanda as Pakistan raked up Kashmir issue pic.twitter.com/CYclyVfVZS
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 13, 2022
राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने अपने संबोधन में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर इस मंच का दुरुपयोग मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए किया। वह बोले कि पाकिस्तान ने ऐसा कर आज की बैठक की चर्चाओं से ध्यान हटाने के किया।
अभी पढ़ें – भारत ने कनाडा को दी हिदायत, ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ रोकने को कहा
आगे डिप्टी चेयरमैन ने कहा पाकिस्तान को भारत-विरोधी आतंकवाद को तुरंत बंद करना चाहिए। पाकिस्तान आतंकवाद के अपने बुनियादी ढांचे को बंद करेग। पीओके में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोके। पाकिस्तान पीओके की स्थिति में किसी भी भौतिक परिवर्तन को प्रभावित करने से बचे और यहां अपने अवैध कब्जे के तहत भारतीय क्षेत्रों को खाली करे।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें