Prince Andrew accused of sexual crimes against minor girls: किंग चार्ल्स III के छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू पर यौन अपराधों के मामलों का सामना कर रहे हैं। उनपर कम उम्र की लड़कियों के साथ भोग-विलास में लिप्त रहने का आरोप लगाया गया है। हाल में सामने आए कुछ नए डॉक्यूमेंट्स में बड़े खुलासे हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें बहुत शर्मसार और अपमानित होना पड़ा है। उन्होंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है। कोर्ट ने उनके ईमेल और सेक्स टॉय की तलाश करने को कहा है।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कल रात जब यह पता चला कि सेक्स तस्कर घिसलीन मैक्सवेल (Ghislaine Maxwell) को उसके फोन, कंप्यूटर और हजारों ईमेल में ‘सेक्स टॉय’ और ‘कामुक’ शब्दों के साथ उसके नाम की खोज करने का आदेश दिया गया था तो प्रिंस एंड्रयू को और अधिक अपमान का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें-North Korea: उत्तर कोरिया ने फिर की दक्षिण कोरिया के द्वीप की तरफ गोलीबारी, क्षेत्र में फिर बढ़ी टेंशन
कहा गया जांच करने को
इसमें बताया गया है कि अदालत के डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि कैसे एक अमेरिकी अदालत के आदेश के बाद, मैक्सवेल के वकीलों को निर्देश दिया गया था कि वे प्रिंस, पीडोफाइल जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) के अन्य परिचितों की जांच करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि उसके सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच करें जिसमें गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। कानूनी पेपर्स के मुताबिक इनमें ‘प्रिंस’, ‘एंड्रयू’, ‘ड्यूक’, यॉर्क’, ‘रॉयल’, ‘अंडरएज’, ‘मसाज’, ‘स्लेव’ और ‘सेक्स’ शामिल हैं।
बता दें कि जेफरी एपस्टीन ने साल 2019 में आत्महत्या कर ली थी। कोर्ट ने हाल ही में उनसे जुड़ी फाइलें सार्वजनिक की थीं। उसमें कई हाई प्रोफाइल नामों का खुलासा हुआ था। इसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़ें-Explainer: बांग्लादेश में कैसे होता है चुनाव और किसके बीच है मुकाबला? समझिए चुनावी इतिहास