BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर पहुंचे। वॉटरक्लूफ वायुसेना हवाई अड्डे पर उनका स्वागत उप राष्ट्रपति पॉल मैशाटाइल ने किया। पीएम को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वे आज ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा की तरफ से आयोजित डिनर में शामिल होंगे। पीएम मोदी तीन दिन 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। इसके बाद वे ग्रीस जाएंगे।
हवाई अड्डे से लेकर होटल तक भव्य स्वागत
पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ। भारतीय प्रवासियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष किए। इस दौरान पीएम मोदी से मिलने की होड़ दिखी। पीएम ने भीड़ के बीच खड़े एक बच्चे के सिर पर हाथ रखकर उसे अपना दुलार दिया। पीएम मोदी यहां से सैंडटन सन होटल में रहेंगे। उनके आगमन में ढोल और अन्य वाद्ययंत्र बजाए गए। होटल के बाहर भी तमाम प्रवासी मौजूद हैं। उनमें से एक महिला ने कहा कि पीएम की मौजूदगी में होना वास्तव में सम्मान की बात है। वह एक अद्भुत व्यक्ति और मेरे हीरो हैं।
#WATCH | Johannesburg: PM Narendra Modi greets members of the Indian diaspora who have gathered here to welcome him.
The PM will attend BRICS Business Forum Leaders' Dialogue and dinner hosted by South African President Ramaphosa today. pic.twitter.com/Z1aPSCH5q8
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 22, 2023
जिनपिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति भी पहुंचे
ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की विश्व अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। पीएम मोदी से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिण अफ्रीका की तीसरी यात्रा होगी। यह यात्रा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ का भी प्रतीक है।
#WATCH | Indian diaspora outside Johannesburg hotel eagerly await the arrival of PM Modi
PM Modi is on a three-day visit to South Africa to attend the 15th BRICS Summit pic.twitter.com/fqjbAqCLkq
— ANI (@ANI) August 22, 2023
ब्रिक्स बिजनेस फोरम करेंगे संबोधित
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची पीएम मोदी के साथ जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका में भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे। इसके बाद ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: South Africa में बन रहा सबसे बड़ा मंदिर, PM मोदी के सामने होगा 3D प्रेजेंटेशन, जानें कब श्रद्धालुओं को मिलेगी एंट्री