---विज्ञापन---

दुनिया

‘रूस से बिलकुल ना खरीदें तेल, लगाएंगे कड़े प्रतिबंध’, NATO देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा संदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नाटो देशों और वैश्विक समुदाय को पत्र लिखकर कहा कि यदि वे रूस से तेल की खरीद बंद करें और एकजुट होकर प्रतिबंध लगाएं, तो वे भी रूस पर कठोर कार्रवाई के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने चीन पर टैरिफ लगाने की भी बात कही, जिसे युद्ध समाप्ति के बाद हटाया जा सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 14, 2025 00:14
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (The White House)

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी नाटो देशों और विश्व के नाम एक पत्र लिखा है. इस पत्र में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हूं, जब सभी नाटो देश सहमत हो जाएं और ऐसा करना शुरू कर दें और जब सभी नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद कर दें.

उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि WIN के प्रति नाटो की प्रतिबद्धता 100% से भी कम रही है और कुछ लोगों द्वारा रूसी तेल की खरीद चौंकाने वाली रही है. यह रूस पर आपकी बातचीत की स्थिति और सौदेबाजी की शक्ति को बहुत कमजोर करता है. खैर जब आप तैयार हों तो मैं जाने के लिए तैयार हूं। बस बताइए कब?

---विज्ञापन---

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि इसके साथ ही नाटो, एक समूह के रूप में चीन पर 50% से 100% टैरिफ लगा रहा है, जिसे रूस और यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद पूरी तरह से वापस ले लिया जाएगा. इस घातक लेकिन हास्यास्पद युद्ध को समाप्त करने में भी बहुत मदद करेगा. उस पकड़ को तोड़ देगा. यह ट्रंप का युद्ध नहीं है (अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह कभी शुरू ही नहीं होता!). यह बाइडेन और ज़ेलेंस्की का युद्ध है.

उन्होंने लिखा कि मैं सिर्फ इसे रोकने और हजारों रूसी-यूक्रेनी लोगों की जान बचाने के लिए हूं. अगर नाटो मेरी बात मान ले तो युद्ध जल्दी खत्म हो जाएगा और उन सभी की जान बच जाएगी. अगर नहीं तो आप बस मेरा समय और संयुक्त राज्य अमेरिका का समय, ऊर्जा और पैसा बर्बाद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : क्या है SCO बैंक, क्या अमेरिकी दबदबे को देगा टक्कर? जानें कैसे करेगा काम

वहीं इस बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भारत की जमकर तारीफ करते हुए ट्रंप पर निशाना साधा है। जॉन ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर भारत कि चुप्पी पर कहा कि यह गुप्त कूटनीति है। जॉन ने कहा कि मुझे लगता है कि ट्रंप जैसे व्यक्ति से निपटने का यही सबसे अच्छा तरीका है। अगर आप उनके बहकावे में आ गए और उनके साथ सार्वजनिक रूप से बहस में पड़ गए तो इससे चीजें आसान नहीं होंगी.

First published on: Sep 13, 2025 05:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.