TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

कार में गर्भवती महिला और दो बच्चों की मौत, ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है

Pregnant woman and two children die in us: कार में किसी के साथ भी कुछ हो सकता है। इसकी बानगी अमेरिका में उस समय देखने को मिली। जब कार में गर्भवती मां और उसके दो बच्चों की आकस्मिक मौत हो गई। बता दें कि इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका में इस समय कैनसस मोटरक्रॉस चैम्पियनशिप चल […]

Pregnant woman and two children die in us: कार में किसी के साथ भी कुछ हो सकता है। इसकी बानगी अमेरिका में उस समय देखने को मिली। जब कार में गर्भवती मां और उसके दो बच्चों की आकस्मिक मौत हो गई। बता दें कि इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका में इस समय कैनसस मोटरक्रॉस चैम्पियनशिप चल रही है। यहां पर इस सीरीज की मेजबानी कर रहे मोटोक्रॉस रेस ट्रैक पर कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हो गया। जिसके कारण कार में मौजूद गर्भवती महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद शोक की लहर है। मैकफर्सन ईएमएस को जैसे ही सूचना मिली, उसका दल मौके पर पहुंचा। जहां बताया गया कि कैनसस मोटोक्रॉस चैम्पियनशिप की मेजबानी के दौरान एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें मां और दो बच्चों की मौत होने की बात सामने आई है। वहीं, बताया गया है कि अभी आधिकारिक तौर पर मारे गए लोगों और हादसे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। हादसे में मरी महिला का नाम फेलिशिया बताया जा रहा है। जिसके पति जेसन रिची को आर्थिक मदद भी उपलब्ध करवाई गई है। सोशल मीडिया पर भी उसकी मदद के लिए गोफंडमी पेज स्थापित किया गया है। पेज पर हादसे के बारे में भी विस्तार से लिखा गया है। परिवार के लिए लोग कर रहे दुआ कहा गया है कि जेसन रिची, जो हमारे प्रिय पारिवारिक मित्र हैं, ने अचानक कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण अपनी पत्नी को कार में खो दिया। साथ में 2 प्यारे बच्चे भी हादसे का शिकार हुए हैं। जेसन को अपनी पत्नी फेलिशिया से एक नए बच्चे की उम्मीद थी। जो अब पूरी नहीं हो सकती है। जिसके बाद अब उनके परिवार के लिए सब लोग दुआएं, प्रार्थनाएं और समर्थन मांग रहे हैं। यह एक विनाशकारी समय है, जब दो बच्चों के साथ गर्भवती महिला को हम खो चुके हैं। पुलिस कर रही मामले की जांच पेज पर लिखा गया है कि परिवार की हर संभव मदद के लिए अब लोग मदद को आगे आएं। हम लोग 3 संस्कारों का प्रबंध करने के साथ ही अब परिवार की हरसंभव मदद का प्रयास कर रहे हैं। सभी लोगों को परिवार की मदद के लिए आगे आना होगा। हम इस परिवार के कष्टों को दूर करने और मदद के लिए जो धनराशि होगी, वो देंगे। इसके अलावा पेज पर लिखा गया है कि जो भी धनराशि होगी, वो सीधे जेसन के खाते में जाएगी। लोगों से हरसंभव मदद का आह्वान किया गया है। वहीं, शेरिफ कार्यालय की ओर से पुष्टि की गई है कि इनमान पुलिस विभाग मामले की पूरी तरह से जांच में जुटा है। मृतकों के परिवार से पूरा इंसाफ किया जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.