रोम: पोर्नोग्राफी से दिल में शैतानियत बसने लगती है। नन और प्रीस्ट तक भी पोर्न देखते हैं। हम सबको मोबाइल से तुरंत इन्हें डिलीट कर देना चाहिए। दुनिया के सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने यह बात कही। पोप फ्रांसिस ने रोम में पढ़ाई कर रहे पादरियों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
अभी पढ़ें – पुतिन ने PM मोदी की स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना की, कहा- उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक प्रगति की
Stop watching porn, delete it from your phone – Pope warns Roman Fathers and Sisters https://t.co/9COu9P5UjB pic.twitter.com/03gaJ3aivu
---विज्ञापन---— Pulse Ghana (@PulseGhana) October 27, 2022
आगे पोप फ्रांसिस ने अपने संबोधन में लोगों को आगाह करते हुए कहा कि पोर्न देखने की चाह इंसान की पवित्र आत्मा को कमजोर बना देती है। वह बोले सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाना चाहिए लेकिन इस पर जरूरत से ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा वह चाइल्ड पोर्नग्राफी की बात नहीं कर रहे हैं। वह तो नैतिक पतन का संकेत है ही। मेरा मतलब सामान्य पोर्नोग्राफी से है। जो डिजिटल माध्यम से हर जगह उपलब्ध है।
पोप फ्रांसिस ने कहा कि डिजिटल पोर्नोग्राफी के जरिए इंसान के दिल में शैतान आता है। पोप फ्रांसिस ने कहा कि एक साफ दिल जिसमें जीजस रहते हों, वो कभी पोर्न नहीं देखेगा। उन्होंने कहा इस तरह की सभी चीजें फोन से डिलीट कर दीजिए। जिससे तुम्हारे हाथ में प्रलोभन का जरिया ही ना रहे।
अभी पढ़ें – ट्विटर के नए मालिक बने एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाला
पोप ने कहा कि इस तरह की चीजें इंसान की आत्मा को कमजोर कर देती हैं। इसके अलावा पोप ने खबरों और संगीत को लेकर भी सलाह देते हुए कहा कि जरूरत से ज्यादा खबरें देखने या संगीत सुनने की वजह से इंसान का मन अपने काम से हट जाता है। इसलिए इन सभी चीजों को सीमा में रखना चाहिए।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें