नई दिल्ली: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जापान की यात्रा पर जाएंगे। अपनी संक्षिप्त यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा से भी अलग से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे।
अभी पढ़ें – ईरान में ‘हिजाब क्रांति’, सड़कों पर उतरीं महिलाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, फायरिंग में 3 की मौत
PM Modi to visit Japan next week to attend Shinzo Abe's state funeral
Read @ANI Story | https://t.co/ZEnfnPntqx#Modi #ShinzoAbe #Japan pic.twitter.com/uw4nTBH6ve
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) September 22, 2022
अभी पढ़ें – बड़ी खबर: अमेरिका के शिकागो में विस्फोट, 8 लोग घायल
दरअसल, जापानी सरकार ने 27 सितंबर को आबे के लिए राजकीय अंतिम संस्कार निर्धारित किया है। जापान की क्योडो समाचार एजेंसी के अनुसार यह समारोह टोक्यो के किटानोमारू नेशनल गार्डन में निप्पॉन बुडोकन क्षेत्र में होगा। आबे पर 8 जुलाई को नारा शहर में एक प्रचार भाषण के दौरान हमला किया गया था। उस समय पुलिस ने कहा था कि पीछे से गोली लगने के तुरंत बाद वह होश में थे। लेकिन फिर अस्पताल में शिफ्टिंग के दौरान कार्डियक और पल्मोनरी अरेस्ट के साथ उसकी हालत गंभीर हो गई। फिर एक स्थानीय अस्पताल ने उसे मृत घोषित कर दिया था
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें