---विज्ञापन---

PM Modi In US: न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय मूल के लोगों ने किया स्वागत, पहली बार बनेंगे अमेरिका के राजकीय मेहमान

PM Modi In US: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे अमेरिका पहुंच गए। उनका विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी (JFK Airport) एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। जहां उनका अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल अफसर रूफस गिफर्ड ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत भारतीय मूल के लोग भी पहुंचे थे। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jun 20, 2023 22:48
Share :
Prime Minister Narendra Modi, PM Modi In US, JFK Airport New York, Joe Biden
Pm Modi In US

PM Modi In US: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे अमेरिका पहुंच गए। उनका विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी (JFK Airport) एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। जहां उनका अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल अफसर रूफस गिफर्ड ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत भारतीय मूल के लोग भी पहुंचे थे। लोगों ने भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए।

न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी आज सीईओ, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे। पीएम मोदी 22 जून से अमेरिका के राजकीय मेहमान होंगे। पीएम मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

---विज्ञापन---

NSC कोआर्डिनेटर ने चीन पर किया पलटवार

रणनीतिक संचार के एनएससी समन्वयक जॉन किर्बी ने चीन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह राजकीय यात्रा चीन या रूस के बारे में नहीं है, यह अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को अपनी नींव सुधारने के बारे में है। यह पीएम मोदी या भारत सरकार को कुछ अलग करने के लिए जबरदस्ती या मजबूर करने के बारे में नहीं है।

दरअसल, पीएम के अमेरिका दौरे से पहले चीन के टॉप डिप्लोमेट और पूर्व विदेश मंत्री वांग यी ने ग्लोबल टाइम्स में एक आर्टिकल लिखा। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने रिश्तों को इसलिए मजबूत कर रहा है क्योंकि वो चीन के आर्थिक विकास को रोककर खुद आगे निकलना चाहता है। ये रणनीति फेल होगी। क्योंकि भारत या कोई अन्य देश चीन को पछाड़ नहीं सकता है। अमेरिका चीन को रोकने के लिए सेल्फिश गेम खेल रहा है।

व्हाइट हाउस के लिए ये बड़ा हफ्ता

जॉन किर्बी ने कहा कि व्हाइट हाउस में यह एक बड़ा सप्ताह है। यह यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की पुष्टि करेगी और हमारी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी। भारतीयों के साथ हम सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में विश्वास करते हैं, इसलिए हमारे रक्षा सहयोग को बेहतर बनाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Air India: एयरबस-बोइंग से एयर इंडिया 70 अरब डॉलर में खरीदेगा 470 विमान, पेरिस एयर शो में हुई डील

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jun 20, 2023 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें