PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिका दौरे का शुक्रवार को आखिरी दिन है। उन्होंने आज व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ टेक्नोलॉजी हैंडशेक प्रोग्राम में शामिल हुए। इस मौके पर बाइडेन ने कहा कि हमारा सहयोग न केवल हमारे अपने लोगों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मायने रखता है। हमारी साझेदारी अगली सफलता या अगले डील से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, चाहे वे कितने भी बड़े क्यों न हों। यह जलवायु परिवर्तन से निपटने, ब्रह्मांड की खोज करने, लोगों को गरीबी से बाहर निकालने, महामारी को रोकने और हमारे नागरिकों को वास्तविक अवसर देने के बारे में है।
बाइडेन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत का युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के आधार पर पहचान बना रहा है। प्रतिभा और टेक्नोलॉजी का यह मिलन एक उज्जवल भविष्य के लिए गारंटी लेकर आया है। यह सुबह कुछ ही मित्रों के बीच की है लेकिन यह सुबह एक उज्जवल भविष्य की गारंटी लेकर आएगा। राष्ट्रपति बाइडन की दृष्टि और ताकत और भारत की आकांक्षाओं और संभावनाओं को साथ लेकर आगे चलने का यह अवसर है।
#WATCH | "…Our cooperation matters, not just for our own people but to the whole world..," says US President Joe Biden at the hi-tech handshake event with top CEOs of the US and India at the White House. pic.twitter.com/ZY7jYMe9gO
— ANI (@ANI) June 23, 2023
---विज्ञापन---
ये दिग्गज प्रोग्राम में पहुंचे
इस कार्यक्रम में नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स को आमंत्रित किया गया था। इसके अलावा सत्या नडेला, आनंद महिंद्रा, सुंदर पिचाई, सैम अल्टमैन, लिसा स्यू, टिम कुक, मुकेश अंबारनी, विल मार्शल, हेमंत तनेजा आदि कारोबारी मौजूद थे।
कमला हैरिस संग लंच कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी
टेक्नोलॉजी हैंडशेक प्रोग्राम के बाद पीएम मोदी अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आयोजित लंच में पहुंचे। उनके साथ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी थे। एंटनी ने कहा कि चाहे हम इसे अमेरिकी सपना कहें या भारतीय सपना। हमारे लोग अवसर में गहराई से विश्वास करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं या कहां से आए हैं, हम अपने आप से कुछ बेहतर बना सकते हैं। यहां अमेरिका में भारत हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है। हम मिंडी कलिंग की कॉमेडी पर हंसते हैं। हम कोचेला में दिलजीत की धुन पर नाचते हैं। योग करके हम खुद को फिट और स्वस्थ रखते हैं।
#WATCH | "Whether we call it the American dream or Indian dream…our people believe profoundly in opportunity. No matter who we are or where we come from, we can make something more of ourselves…," says US Secretary of State Antony Blinken as he raises a toast "to the shared… pic.twitter.com/3N6823sSJc
— ANI (@ANI) June 23, 2023
कमला हैरिस बोलीं- भारत में बनी वैक्सीन ने बचाई जान
वहीं, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि भारत का इतिहास और शिक्षा ने न केवल मुझ पर बल्कि पूरी दुनिया पर प्रभाव डाला है। भारत ने दुनिया के करोड़ों लोगों को प्रेरित किया चाहे फिर वह दर्शनशास्र से हो या फिर सविनय अवज्ञा या फिर लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता हो। अमेरिका की उपराष्ट्रपति होने के नाते मैं कई देशो में गई हूं और भारत में भी। दक्षिण – पूर्व एशिया में भारत निर्मित वैक्सीन पहुंची जिसकी मदद से कई लोगों की जान बचाई जा सकीं।
मोदी बोले- हमारा संबंध गहरा होना चाहिए
जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का इस भव्य स्वागत करने के लिए धन्यवाद करता हूं और आप दोनों ने जो गर्मजोशी शब्द कहे उसके लिए भी मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पिछले 3 तीनों में मैंने अनेक बैठकों में हिस्सा लिया और कई विषयों में चर्चा की। सभी बैठकों में एक चीज समान थी सब एक मत थे कि भारत और अमेरिका के बीच मित्रता एवं सहयोग और गहरा होना चाहिए।