PM Benjamin Netanyahu Danger for Isreal: इजरायल पिछले एक साल से पूरी दुनिया की नजरों में है। क्योंकि इजरायल ने हमास, हिजबुल्लाह और हूतियों का खात्मा करने का संकल्प लिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर इजरायल की सेना पिछले एक साल में 3 देशों फिलिस्तीन, लेबनान और ईरान पर हमला कर चुकी है। हालांकि हूती विद्रोही यमन में हैं, लेकिन ईरान पर मदद करने के कारण हमला हुआ है। वहीं इजरायल तीनों देशों में भीषण तबाही मचा चुकी है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे।
हाल ही में वे सुर्खियों में तब आए, जब उन्होंने अचानक अपने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को पद से हटा दिया। नया रक्षा मंत्री विदेश मंत्री रहे इजरायल काट्स को बना दिया। अब एक और जानकारी सामने आई है कि इजरायल में अब प्रधानमंत्री नेतन्याहू का विरोध होने लगा है। जी हां, एक चैनल ने सर्वे कराया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस सर्वे में सबसे अहम खुलासा यह हुआ कि लोग बेंजामिन नेतन्याहू को अब देश के लिए खतरा मानने लगे हैं। योआव गैलेंट और काट्स को लेकर भी लोगों ने अपनी राय रखी है। आइए देखते हैं इस सर्वे पर News24 की स्पेशल रिपोर्ट…