---विज्ञापन---

दुनिया

छोटा विमान हाईजैक करने वाला कौन; जिसने US में 13 यात्रियों को बनाया बंधक?

अमेरिका में विमानों से जुड़े हादसे और घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्लेन क्रैश होने के हादसों के बीच प्लेन हाईजैक होने की वारदात हो गई है। अमेरिका के पूर्व सैनिक ने एक छोटे विमान को हाईजैक कर लिया था। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Apr 18, 2025 07:28
Akinyela Sawa Taylor Plane Hijacker

अमेरिका में एक शख्स ने एक छोटे विमान का हाईजैक कर लिया। उसने चाकू की नोक पर विमान में सवार लोगों को बंधक बना लिया। वारदात बेलीज शहर में अंजाम दी गई। कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहे छोटे ट्रॉपिक एयर विमान को हाईजैक किया गया था, लेकिन हाईजैकिंग के दौरान विमान में सवार यात्रियों ने हाईजैकर को दबोच लिया। इस दौरान हुई हाथापाई और खींचतान में चाकू लगने से 3 यात्री घायल हो गए। वहीं एक यात्री ने हाईजैकर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

 

---विज्ञापन---

इसलिए हाईजैक किया गया था विमान

ABC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि हाईजैकर देश से बाहर जाना चाहता था। उसने एक विमान और ईंधन की मांग की थी। इस बीच यात्री उससे भिड़ गए और उन्होंने हाईजैकर को ढेर कर दिया। विमान को हाईजैक करने वाले शख्स की पहचान 49 वर्षीय अमेरिकी नागरिक अकिनीला सावा टेलर के रूप में हुई है। वह पूर्व अमेरिकी सैनिक है। हाईजैक हुए विमान में 13 यात्री सवार थे, जिनमें से एक यात्री के पास लाइसेंसी बंदूक थी। उस बंदूक से ही टेलर के सीने में गोली मारी गई।

मैक्सिको के रास्ते घुसने की फिराक में था टेलर

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने बताया कि टेलर ने नॉर्थ बॉर्डर पार करके मैक्सिको के रास्ते बेलीज में घुसने का प्रयास किया था, लेकिन उसे परमिशन नहीं दी गई और वापस भेज दिया गया। वहीं  विमान हाईजैक की घटना के बाद एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह बेलीज में कैसे घुसा? वहीं बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी ने बताया कि छोटे विमान में 13 पैसेंजर थे, जो कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहे थे। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 8.30 बजे टेलर ने विमान को हाईजैक कर लिया।

यह भी पढ़ें:म्यांमार में फिर भूकंप के झटके लगे, सुबह-सुबह भारत के इस राज्य में भी महसूस हुआ Earthquake

ईंधन खत्म होने पर चक्कर काटता रहा विमान

विमान हाईजैक होने की जानकारी मिलते ही बेलीज पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों ने आपातकाल घोषित कर दिया। विमान ईंधन खत्म होने के कारण अलग-अलग दिशाओं में तब तक घंटों चक्कर लगाता रहा। इस बीच समुद्र तटीय शहर लेडीविले में विमान को लैंड करने की परमिशन मांगी गई। एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग से पहले यात्री हाईजैकर टेलर से भिड़ गए। BACC के अनुसार, लैंडिंग के बाद टेलर के शव को कब्जे में लिया और घायलों यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

टेलर को मारने वाला यात्री चाकू लगने से घायल

ट्रॉपिक एयर के सीईओ मैक्सिमिलियन ग्रीफ ने एक बयान में कहा कि लाइसेंसी बंदूक लेकर आए एक बेलिजियन यात्री ने टेलर की छाती में गोली मार दी। पीठ और फेफड़ों में चाकू लगने के कारण उस व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। हाथापाई और अफरातफरी में 2 अन्य लोग भी चाकू से घायल हो गए, हालांकि उनकी जान अब खतरे से बाहर है। विमान हाईजैक होने के करीब 2 घंटे बाद बेलीज सिटी के बाहर एक हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया, क्योंकि उसका ईंधन खत्म हो गया था।

यह भी पढ़ें:म्यांमार के बाद एक और देश में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई तीव्रता

बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि हाईजैक हुए विमान का पीछा एक हेलीकॉप्टर से किया गया था, ताकि बचाव अभियान चलाया जा सके। बेलीज स्थित अमेरिकी दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर जांच कर रहा है। अधिकारियों ने खुलासा किया कि पुलिस को विमान हाईजैक होने की स्थिति के बारे में एक यात्री के माध्यम से जानकारी मिली, जिसने विमान के अंदर की स्थिति के बारे में पुलिस को सूचित करने के लिए टेक्स्ट संदेश भेजे थे।

First published on: Apr 18, 2025 06:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें