---विज्ञापन---

भारत से टक्कर लेने के बाद टेंशन में ट्रूडो, सर्वे में Justin के साथ कनाडा की जनता ने ही किया ‘Justice’

Pierre Poilievre Canada PM Candidate Trudeau Trails In Survey: खालिस्तान आतंकी की मौत के मुद्दे पर भारत से टेंशन लेने वाले कनाडा के पीएम खुद तनाव में हैं। दरअसल, कनाडा में 2025 में आम चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले ही कनाडा की जनता ने उन्हें झटका दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 22, 2023 12:45
Share :
Pierre Poilievre canada pm candidate justin Trudeau trails in news survey

Pierre Poilievre Canada PM Candidate Trudeau Trails In Survey: खालिस्तान आतंकी की मौत के मुद्दे पर भारत से टेंशन लेने वाले कनाडा के पीएम खुद तनाव में हैं। दरअसल, कनाडा में 2025 में आम चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले ही कनाडा की जनता ने उन्हें झटका दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा में होने वाले आम चुनाव को लेकर कनाडा की मीडिया की ओर से कराए गए एक सर्वे में जस्टिन ट्रूडो अपने प्रतिद्वंदी कंजर्वेटिव पार्टी के पियरे पोइलिवरे से पिछड़ते नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा के ग्लोबल न्यूज के लिए स्थानीय एजेंसी IBSO ने सर्वे किया। सर्वे के जो नतीजे सामने आए, उससे जस्टिन ट्रूडो के साथ-साथ उनकी लिबरल पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है। सर्वे के मुताबिक, पियरे पोइलिवरे को कनाडा की जनता पीएम पद के लिए ज्यादा योग्य मान रही है।

---विज्ञापन---

सर्वे में वर्तमान प्रधानमंत्री के पक्ष में 30 फीसदी जबकि इससे 9 प्रतिशत ज्यादा, यानी 39 फीसदी लोगों ने पियरे पोइलिवरे के पक्ष में वोट डाला है। बता दें कि इससे पहले कनाडा में 2021 में आम चुनाव कराए गए थे, उस दौरान भी ट्रूडो को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। ट्रूडो की पार्टी ने खालिस्तानी समर्थक जगमीत सिंह धालीवाल की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के सहयोग से सरकार बनाई थी।

भारत के खिलाफ ट्रूडो के आरोपों में जगमीत धालीवाल का हाथ

कहा जा रहा है कि जिस धालीवाल की पार्टी के सहयोग से ट्रूडो अपनी सरकार चला रहे हैं, उसी के कहने पर कनाडा के पीएम ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खास बात ये कि आरोप लगाने के बाद से ट्रूडो भारत के खिलाफ एक भी सबूत नहीं दे पाए हैं, जबकि इससे उलट भारत सरकार ने कनाडा में छिपकर रह रहे खालिस्तानी आतंकियों के संबंध में अब तक कई सबूत ट्रूडो सरकार को सौंपे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच टेंशन बढ़ा हुआ है। जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर को कनाडाई नागरिक बताते हुए उसकी हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार बताया है। भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

निज्जर मामले में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पोइलिवरे का क्या कहना है?

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों पर पोइलिवरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को सभी तथ्यों के साथ सफाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सभी संभावित साक्ष्यों को जानने की जरूरत है ताकि कनाडा की जनता उस पर निर्णय ले सकें, प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कोई तथ्य उपलब्ध नहीं कराया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 22, 2023 12:45 PM
संबंधित खबरें