Passenger Opens Flight Emergency Door Just Before Takeoff: अक्सर फ्लाइट में पैसेंजर के खराब व्यवहार के मामले सामने आते हैं। इसमें फ्लाइट में हंगामा करना, क्रू मेंबर्स से मारपीट करना या सह यात्रियों से अभद्र व्यवहार करना आदि शामिल है। ताजा मामला थाई एयरवेज का है, जिसकी फ्लाइट में एक यात्री ने जमकर हंगामा किया। उसने टेकऑफ के पहले प्लेन का इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
बैंकॉक जा रही थी फ्लाइट
दरअसल, चियांग आई एयरपोर्ट पर थाई एयरवेज की फ्लाइट बैंकॉक के लिए टेकऑफ होने वाली थी । इसी दौरान एक पैसेंजर ने इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और प्लेन को टर्मिनल पर वापस लौटना पड़ा। इसका खुलासा एक यात्री ने फेसबुक पोस्ट के जरिए किया।
Canadian national arrested after he opened the L1 passenger door deploying the emergency slide on the runway just before takeoff from Chiang Mai Airport, Thailand. pic.twitter.com/adlqVOqNiT
---विज्ञापन---— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) February 8, 2024
यात्री ने प्लेन में किया हंगामा
अनन्या तियांगटे ने फेसबुक पर लिखा कि यात्री ने प्लेन में जमकर हंगामा किया। इससे एयर होस्टेस भी परेशान हो गईं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर प्लेन 30 हजार फीट की ऊंचाई पर हो और यात्री ने दरवाजा खोल दिया होता तो क्या होता।
Tourist allegedly tried to open plane’s emergency exit door after he believed he was being stalked by underground organization. https://t.co/TsTvP8NQjW pic.twitter.com/y0uccOnkvZ
— New York Post (@nypost) February 8, 2024
12 से अधिक उड़ानों पर पड़ा प्रभाव
चियांग माई एयरपोर्ट के डायरेक्टर रोनाकोर्न चालेर्मसेन्याकोर्न ने बताया कि विमान के टर्मिनल पर वापस आने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया। टेक्नीशियनों ने विमान का निरीक्षण किया। इस घटना से एयरपोर्ट पर 12 से अधिक उड़ानों पर प्रभाव पड़ा। कई फ्लाइट्स देरी से रवाना हुईं। हालांकि, निरीक्षण के बाद प्लेन को रवाना कर दिया गया। यात्री को हिरासत में ले लिया गया है।
Tourist allegedly tried to open plane’s emergency exit door after he believed he was being stalked by underground organization: report https://t.co/vWJ6Gfvx5G pic.twitter.com/yK7DsLgA8p
— New York Post (@nypost) February 8, 2024
यह भी पढ़ें: Cheapest Flight Ticket: कम से कम कीमत में बुक होगी हवाई टिकट! बस अपना लें ये ट्रिक
यात्री ने मानी अपनी गलती
यात्री के वकील ने बताया कि उसने अपनी गलती मान ली है। उसे लग रहा था कि कुछ लोग उसके पीछे आ रहे हैं। उसके व्यवहार से लगता है कि उसे मतिभ्रम हो गया था। यात्री कनाडाई पर्यटक बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Flight Viral Video: उड़ते जहाज में निकला सांप, यात्री डर से गए कांप, इस हाल में पूरा किया सफर