Woman shot at metro station in Paris: फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक मेट्रो स्टेशन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने महिला को सरेआम गोली मार दी। इसके बाद लोग इधर-उघर भागने लगे। पुलिस का कहना है कि महिला मेट्रो स्टेशन पर आतंकी नारे लगा रही थी और खुद को बम से उड़ाने की धमकी दे रही थी। ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते कठोर कदम उठाना पड़ा। वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस ने जिस महिला को गोली मारी है वह निहत्थी थी। कुछ लोगों का कहना है कि सशस्त्र अधिकारी सुबह 8.30 बजे स्टेशन पर पहुंचे और महिला ने खुद को उड़ा लेने की धमकी दी। इस पर महिला को गोली मार दी। इसके बाद महिला के पेट में चोट आई है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इसके पहले पुलिस ने महिला को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन महिला के द्वारा इनकार करने पर पुलिस ने यह कदम उठाया। पुलिस ने पुष्टि की है कि अस्पताल में महिला की हालत गंभीर है।
बता दें कि जून में नानट्रे के पेरिस उपनगर में अल्जीरियाई मोरक्कन पृष्ठभूमि के एक फ्रांसीसी मुस्लिम नाहेल मेरज़ौक की गोली मारकर हत्या के बाद फ्रांस में दंगों में शुरू हो गए थे। उसका हत्यारा एक यातायात पुलिस अधिकारी था जो मुकदमा लंबित रहने तक हिरासत में है। घटना से गुस्साए लोगों ने कारों को जला दिया था और इमारतों को आग लगा दी थी। साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया गया था। भीड़ ने दंगों के दौरान दुकानों को लूट लिया था। इसी साल के शुरुआत में 57 वर्षीय डोमिनिक बर्नार्ड की गर्दन पर एक स्वयंभू आईएसआईएस आतंकवादी ने चाकू से कई वार किये थे और ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाया था। श्री बर्नार्ड की कथित हत्या 20 वर्षीय चेचन शरणार्थी मोहम्मद मोगुचकोव ने की थी जो हिरासत में है।
मामले में दो तह की जांच होंगी
पेरिस अभियोजक के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ‘आरईआर सी ट्रेन लाइन पर एक महिला की गोली मारकर हत्या और गिरफ्तारी के बाद दो जांच शुरू की गई हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘वैल-डे-मार्ने’ उपनगरीय इलाके में ट्रेन में चढ़ने के बाद उसे जान से मारने की धमकियां देने की शिकायत की गई थी। एक जांच महिला के खिलाफ ‘आतंकवाद, मौत की धमकियों और डराने-धमकाने के कृत्यों के लिए माफी’ के लिए है। दूसरी जांच भी ‘सार्वजनिक प्राधिकार रखने वाले एक व्यक्ति द्वारा हथियार के साथ जानबूझकर हिंसा’ में शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें : 23 साल की ब्रिटिश लॉ स्टूडेंट ने खाई कसम, हमास से दुनिया को बचाऊंगी, चाहे… और उठा लिया हथियार










