British Law Student Takes Pledge, Picks Up Weapon To End Hamas Terrorists: इजराइल और हमास के बीच जंग का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस दौर को दूसरा चरण इसलिए कहा गया है क्योंकि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कसम खाई है। इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर भी सामने आई है। ब्रिटेन में रहने वाली एक 23 साल की लॉ स्टूडेंट (कानून की पढ़ाई की छात्रा) ने हमास के खिलाफ हथियार उठाए हैं। साथ ही कसम खाई है कि वह हमास से सिर्फ इजराइल नहीं बल्कि पूरी मानवता को बचाएगी। चाहे इसके लिए उसकी जान ही क्यों न चली जाए।
इजराइल नहीं, बल्कि पश्चिमी दुनिया के लिए है लड़ाई
न्यूज साइट द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा का नाम किन्नरेट हैमबर्गर है। वह हमास को कुचलने की लड़ाई लड़ने के लिए इजराइल पहुंची है। उधर इजराइली रक्षा बल के लेफ्टिनेंट ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि यह लड़ाई केवल इजराइल को हमास से बचाने की लड़ाई नहीं है बल्कि पश्चिमी दुनिया को बचाने की लड़ाई है। कहा है कि ये आतंकवादी समूह हम सभी के लिए बड़ा खतरा है। अगर इजराइल हमास को नहीं रोकेगा और हराएगा तो इसका अगला निशाना पश्चिमी देश होंगे।
… तो ट्राफलगर स्क्वायर और ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में होंगे धमाके
आगे कहा गया है कि यदि नहीं रोका तो फिर आप ट्राफलगर स्क्वायर और ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट में आतंकवादी हमले देखेंगे। हमारे लिए यह विश्वास करना कठिन है क्योंकि ये हमें मारना चाहते हैं। हम पूरी मानवता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए जो कोई भी जीवन में विश्वास करता है उसे एक कदम उठाने की जरूरत है। सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि किन्नरेट इजराइल में हुए नरसंहार से बचे एक व्यक्ति की पोती हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड की एक गहरी प्रशंसक है जो नियमित रूप से इंग्लैंड में अपने परिवार से मिलने जाती हैं।
यह भी पढ़ेंः कौन है Shani Louk, जिसे हमास आतंकियों ने पहले नग्न कर घुमाया, अब आई मौत की खबर
यह भी पढ़ेंः Israel Hamas war: हमास को इजराइल के प्रधानमंत्री की बड़ी चेतावनी, कहा-नामो-निशान मिटा देंगे
किन्नरेट हैमबर्गर का इजराइल से ये है नाता
किन्नरेट हैमबर्गर के दादा-दादी क्रिकलवुड, उत्तरी लंदन और मैनचेस्टर में भी हैं। किन्नरेट विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई के दूसरे वर्ष की शुरुआत करने वाली हैं। बताया गया है कि वह अपने नए फ्लैट में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही थीं, तभी 7 अक्टूबर को एक सायरन ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। उन्होंने आतंकवादी हमले की खबर के लिए सोशल मीडिया की जांच की। इसके बाद उन्हें एक के बाद एक कई मैसेज मिले, जिनमें लिखा था कि जल्दी बेस पर आओ।
उस दिन काफी खुश थे, लेकिन…
किन्नरेट ने कहा कि यह छुट्टी का दिन था, इसलिए मैं अपने पूरे परिवार के साथ एक होटल में थी। इससे पहले कि मुझे यह जांचने का मौका मिले कि क्या हो रहा था, मुझे टेक्स्ट मैसेज मिला। मेरा बड़ा भाई और उसकी पत्नी भी सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे थे। मैंने अपना बैग भी पैक नहीं किया। मैं बस अपनी कार में बैठी और चली गई। उन्होंने बताया कि मेरी मां ने बाद में मेरे लिए होटल में मेरा सामान पैक किया। इजराइल के आतंक के खिलाफ युद्ध में किन्नरेट हैमबर्गर की अब महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते खुलासा नहीं किया जा सकता है।
हमास के खिलाफ इजराइल की महिला ब्रिगेड
रिपोर्ट में कहा गया है कि किन्नरेट हैमबर्गर इजरायली सेना की मिश्रित प्रकृति को दर्शाता है, जहां 20 प्रतिशत लड़ाकू सैनिक महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सारी महिलाएं लड़ाकों की भूमिकाओं में हैं। उन्होंने बताया कि मैंने एक महिला कमांडर के बारे में पढ़ा था, जिसकी यूनिट ने 100 आतंकवादियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति आती है जहां मुझे अपनी बंदूक चलानी पड़ती है, तो कोई सवाल ही नहीं है। मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। हमास ने युद्ध की घोषणा कर दी है और इसलिए हमारे पास अपने जीवन के लिए लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।