---विज्ञापन---

‘इजरायल अस्पताल पर प्लान कर चुका था अटैक’, फिलिस्तीन के राजदूत ने दिया बड़ा बयान

Palestine Envoy Adnan Abu Alhaija Interview News 24: फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अलहैजा ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 18, 2023 22:07
Share :
palestine envoy abu al haija interview
palestine envoy abu al haija interview

Palestine Envoy Adnan Abu Alhaija Interview News 24: गाजा के अस्पताल पर हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसका आरोप इजरायल पर लगाया जा रहा है, जबकि इजरायल ने इस हमले को नकार दिया है। उसका कहना है कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन का इसके पीछे हाथ है। उसकी मिसाइल मिसफायर हो गई। वहीं इस मामले पर फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अलहैजा ने बड़ा बयान दिया है।

अस्पताल पर अटैक प्लान कर चुका था इजरायल

उन्होंने न्यूज 24 पर श्रीनिवासन जैन के साथ खास बातचीत में कहा- इजरायल गाजा के अस्पताल पर अटैक प्लान कर चुका था। इसके लिए कई बार धमकी दी जा चुकी थी। अलहैजा ने इस हमले को नरसंहार करार दिया। उन्होंने कहा कि मासूम लोगों पर हमले को किसी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता। हालांकि उन्होंने आतंकवादी समूह हमास का नाम लिए बिना इजरायल पर हमले की निंदा की।

---विज्ञापन---

भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग 

उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत के संपर्क में हूं। मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में हस्तक्षेप करें। दुनियाभर के शीर्ष नेताओं को इस मामले पर हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा- हमने गाजा और फिलिस्तीन की स्थिति पर सामान्य रूप से चर्चा की। हमें उम्मीद है कि भारत गाजा के लोगों पर घेराबंदी को रोकने और हमारे लोगों को मानवीय सहायता के लिए इजरायली सरकार पर दबाव बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

अपने देश को ‘अलग-थलग’ किए जाने और भारत के रुख के बारे में वह क्या महसूस करते हैं? इस सवाल पर राजदूत ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास है कि फिलिस्तीन के साथ अपने पुराने संबंधों को देखते हुए भारत इसे तटस्थ दृष्टिकोण से देखेगा।

---विज्ञापन---

जब उनसे पूछा गया कि क्या ईरान ने इस हमले की फंडिंग की है तो उन्होंने कहा- “हमें इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं, जो इस आरोप का समर्थन करता हो, लेकिन निश्चित रूप से उन्होंने इसके बाद अपना समर्थन बढ़ाया है और यह सभी को पता है।”

हमास के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इसलिए एक्टिव है क्योंकि इजरायल ने फिलिस्तीन की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है।उन्होंने उम्मीद जताई कि हमास आगे चलकर शांति की ओर बढ़ेगा।

उन्होंने यरूशलेम पर सदियों पुराने संघर्ष को याद करते हुए शांति प्रक्रिया से गुजरने पर जोर दिया। अपने इंटरव्यू के अंत में उन्होंने इजरायल पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा- “इजरायली हमेशा दुश्मनों की तलाश में रहते हैं। वे जिन संकटों से गुजर रहे हैं, उसके लिए खुद जिम्मेदार हैं।”

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 18, 2023 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें