Pakistani-occupied Kashmir PoK People protest over rising electricity bills: पाकिस्तान में बिजली के दामों से लोग कराह रहे हैं। अब लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। शनिवार को पीओके में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा। आंसू गैस के गोले भी दागे गए। इससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में लोग गिरकर घायल हुए हैं।
नदी में फेंक दिए बिजली के बिल
दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई से जनता परेशान है। पेट्रोल साढ़े तीन सौ रुपए के पार चला गया है। बिजली 56 रुपए प्रति यूनिट में जनता को मिल रही है। शनिवार को मुजफ्फराबाद में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। मुजफ्फराबाद शहर के नागरिक समाज के सदस्यों ने शुक्रवार को बढ़ती बिजली दरों के विरोध में बिजली के बिल नदी में फेंक दिए थे।
#WATCH | People in Muzaffarabad city in Pakistani-occupied Kashmir (PoK) protest over rising electricity bills. pic.twitter.com/KQd9I3cGze
— ANI (@ANI) September 30, 2023
---विज्ञापन---
20 सितंबर से एक्टिविस्ट धरने पर
मुजफ्फराबाद में, पीपुल्स एक्शन कमेटी 20 सितंबर से धरने पर है। शुरुआत में प्रेस क्लब के सामने एक चौराहे पर और बाद में मुख्य मार्ग के सामने क्लब परिसर में धरना चल रहा है। उन्होंने ऐलान किया है कि वे अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे। धरने में व्यापारी, वकील, छात्र और विक्रेता शामिल हैं। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सभी धरने में शामिल होते हैं। इस दौरान वे शहर के विभिन्न इलाकों से आने वाले उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करते हैं।
مظفرآباد: مہنگے بلوں کے خلاف عوام کا احتجاج؛ پولیس کی جانب سے لاٹھی چارج اور شیلنگ۔ #FairTrialForImranKhan pic.twitter.com/NP0IwG2JdX
— PTI Chakwal (@PTIOfficialCKL) September 30, 2023
प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए उठाएं हर कदम
मुजफ्फराबाद के डिप्टी कमिश्नर ने ड्यूटी मजिस्ट्रेटों सहायक आयुक्त (ग्रामीण) मुनीर अहमद कुरेशी और तहसीलदार सैयद ज़मीर शाह को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सभी कदम (लाठीचार्ज सहित) उठाएं।
यह भी पढ़ें: बालों को लहराते हुए झूले पर बैठी थी लड़की, दो ही चक्करों में निकली भयानक चीख, सामने आया दहला देने वाला VIDEO