Pakistan Petrol Diesel Price hike: पाकिस्तान की सरकार ने नए साल के पहले दिन लोगों को महंगाई का तोहफा दिया है। सरकार ने 1 जनवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। 31 दिसंबर को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमतों में 56 पैसे और डीजल की कीमतों में 2.96 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
हिन्दुस्तान में एआरवाई न्यूज के हवाले से छपी खबर के अनुसार अब पेट्रोल की नई कीमत 252.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 258.34 रुपये प्रति लीटर हो गई गई है। बता दें कि यह बदलाव ईंधन की कीमतों में नियमित बदलाव के तहत ही किए गए हैं। जो अंतर्राष्ट्रीय बाजार और आर्थिक हालातों पर निर्भर करते हैं। पाकिस्तान सरकार ने 15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। उस समय डीजल की कीमत में 3.05 प्रति लीटर की कमी आई थी, जबकि पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था।
आईएमएफ की शर्तें बनी मजबूरी
बता दें कि पाकिस्तान की सरकार पेट्रोलियम लेवी के दाम कम करने में असमर्थ रही है। इस कारण पेट्रोलियम की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पिछले डेढ़ महीेने में पेट्रोल की कीमतों में 12.14 रुपये इजाफा हुआ है। सूत्रों की मानें तो 16 अक्टूबर के बाद से डीजल की कीमत में 12.14 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में 5.07 प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। पाकिस्तान सरकार आईएमएफ की शर्तों के चलते लेवी नहीं घटा पाती है।
ये भी पढ़ेंः इजराइली सेना ने मार गिराया हमास का टाॅप कमांडर, 2023 में हुए हमले का था मास्टरमाइंड
बुधवार दोपहर से लागू होंगे दाम
पाकिस्तान में केरोसिन के दामों में 3.32 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। अब केरोसिन 161.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लाइट डीजल की कीमत में भी 2.78 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। नई कीमत 148.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वित्त मंत्रालय ने कीमतों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अब बुधवार दोपहर 12 बजे बढ़े हुए दाम लागू हो जाएंगे।
विपक्ष ने फैसले की आलोचना की
पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है। जमात-ए-इस्लामी के अमीर हाफिज नईम-उर-रहमान ने पेट्रोलियम की कीमतों में हाल ही में हुई वृद्धि की कड़ी निंदा की और इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि जहां अंतर्राष्ट्रीय कीमतें कम हो रही हैं, वहीं पाकिस्तान में कीमतें बढ़ रही हैं।
ये भी पढ़ेंः यात्रियों से भरे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, लड़की को खांसी आने पर फ्लाइट में बवाल