Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले की कार के हादसे के शिकार होने के चंद मिनटों बाद एक और बड़ी खबर आई। खबर है कि पंजाब प्रांत की पुलिस ने लाहौर स्थित इमरान खान के घर ‘जमान पार्क’ का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई है। इस दौरान पुलिस और इमरान खान के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई है। पुलिस ने इमरान के कई समर्थकों को गिरफ्तार भी किया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो में लाहौर पुलिस को इमरान खान के समर्थकों पर कार्रवाई करते देखा जा सकता है। वीडियो को इमरान खान के आवास ‘जमान पार्क’ के अंदर का बताया जा रहा है।
एक एक्टिविस्ट की ओर से पोस्ट किए गए एक अलग वीडियो में ज़मान पार्क के सामने वाले गेट से एक बिजली का फावड़ा तोड़ता हुआ दिखाया गया है, जिसके बाद पुलिस कर्मियों को परिसर में प्रवेश करते देखा जा सकता है।
یہ تحریک انصاف کا سیاسی دفتر نہیں، سابق وزیراعظم عمران خان کی ذاتی رہائش گاہ ہے۔ جہاں صرف ان کی زوجہ موجود ہیں۔
عدالتی احکامات کے باوجود ڈنڈوں کرینوں سے گھر پر دھاوا، گیت توڑا گیا اور آپریشن جاری ہے۔ پاکستان میں جمہوریت باقاعدہ معطل ہے۔#PakistanUnderFascism | #ZamanPark pic.twitter.com/oZcZuLZSrX---विज्ञापन---— PTI Scientist (@PTI_Scientist) March 18, 2023
और पढ़िए – Taliban Journalists Lost Job: तालिबान में 18 महीने में 50 फीसदी से अधिक पत्रकारों की गई नौकरी
इमरान के घर के आगे लगे बैरिकेड्स हटाए, फिर अंदर घुसी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब पुलिस के जवानों ने इमरान के जमान पार्क आवास के प्रवेश द्वार से बैरिकेड्स हटा दिए और जमान पार्क में एंट्री की। इस दौरान शुरुआत में पुलिस को जमान पार्क में मौजूद पीटीआई कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने इमरान खान के समर्थकों पर लाठीचार्ज कर दिया। कहा जा रहा है कि कुछ समर्थकों को हिरासत में भी लिया गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को लाहौर उच्च न्यायालय ने पंजाब के आईजीपी डॉ उस्मान अनवर की ओर से पुलिस टीमों पर हमलों की जांच के तहत इमरान के जमान पार्क स्थित आवास की तलाशी लेने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था।
इमरान बोले- मैं जानता हूं कि वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं
इससे पहले, एक वीडियो संदेश में इमरान खान ने कहा कि उन्हें पता था कि शहबाज सरकार उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि मैं यह जानने के बावजूद अदालत जा रहा हूं कि वे मुझे गिरफ्तार करेंगे क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं।
چیئرمین عمران خان کا خصوصی بیان۔
#چلو_چلو_عمران_کے_ساتھ pic.twitter.com/8c0l0aC5eC— PTI (@PTIofficial) March 18, 2023
घर में पुलिस के घुसने की सूचना के बाद इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब पुलिस ने जमन पार्क में मेरे घर पर हमला किया है जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। वे किस कानून के तहत ऐसा कर रहे हैं? यह लंदन की योजना का हिस्सा है जहां एक नियुक्ति के लिए सहमत होने के बदले में भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में लाने के लिए प्रतिबद्धताएं की गई थीं।
Meanwhile Punjab police have led an assault on my house in Zaman Park where Bushra Begum is alone. Under what law are they doing this? This is part of London Plan where commitments were made to bring absconder Nawaz Sharif to power as quid pro quo for agreeing to one appointment.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 18, 2023
इमरान ने ज़मान पार्क हाउस पर पुलिस के ‘हमले’ की निंदा की
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार को लाहौर में अपने जमान पार्क आवास पर चल रहे एक पुलिस ऑपरेशन की निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसा उस वक्त किया गया है जब वे तोशखाना मामले में पेशी के लिए इस्लामाबाद कोर्ट जा रहे थे। उन्होंने कहा कि हमले के दौरान उनकी पत्नी घऱ में अकेली हैं।
बता दें कि पीटीआई नेता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा अपनी संपत्ति की घोषणाओं में कथित रूप से उपहारों के विवरण को छिपाने के लिए दायर एक शिकायत पर कार्यवाही में भाग लेने के लिए पेश होने वाले हैं। उन्हें मामले में आरोपित किया जाना तय है।
और पढ़िए – Pakistan News: पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की कार हादसे की शिकार, पेशी के लिए जा रहे थे कोर्ट
Police reached the residence of Imran Khan in Lahore as former Pakistan's PM is scheduled to appear before a court in Islamabad in connection with the hearing into the Toshakhana case
Punjab Police has arrested more than 20 party workers, reports Pakistan's Geo News pic.twitter.com/0zhcKGtT8x
— ANI (@ANI) March 18, 2023
हादसे में इमरान खान की कार सुरक्षित
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले में मौजूद कार के हादसे के शिकार होने के बाद कहा जा रहा है कि इमरान खान की कार बिलकुल सुरक्षित हैं और उनका काफिला घटनास्थल से आगे की ओर रवाना हो गया।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें